Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Santro से लेकर Ioniq5 तक Hyundai ने भारत में पूरे किए 29 साल, 12.7 मिलियन कारों की हुई बिक्री

    Updated: Tue, 06 May 2025 08:00 PM (IST)

    साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता ने छह मई को देश में 29 साल पूरे कर लिए हैं। इस बीच निर्माता की ओर से कितने वाहनों की बिक्री की गई है। कितनी यूनिट्स को भारत से दुनिया के अन्‍य देशों में भेजा गया है। भविष्‍य में निर्माता की क्‍या तैयारियां हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Hyundai ने भारत में पूरे किए 29 साल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई विदेशी वाहन निर्माता अपने वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाती हैं। इसी क्रम में साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई भी कई वाहनों को ऑफर करती है। निर्माता ने देश में 29 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस दौरान किन प्रमुख कारों को भारत में ऑफर किया गया। भविष्‍य के लिए हुंडई क्‍या तैयारी कर रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुंडई ने पूरे किए 29 साल

    भारतीय बाजार में साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई ने 29 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस दौरान निर्माता की ओर से कई सेगमेंट में कई कारों को ऑफर किया गया। 29 साल में हुंडई की ओर से 12.7 मिलियन यूनिट्स की बिक्री की गई है। इनमें से 3.7 मिलियन से ज्‍यादा यूनिट्स को भारत में बनाकर 150 से ज्‍यादा देशों में एक्‍सपोर्ट भी किया गया है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    इस मौके पर हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अनसू किम ने कहा कि भारत को वैश्विक विनिर्माण और वाणिज्य के केंद्र में रखते हुए, हुंडई ने 29 साल पहले आपसी प्रगति के दृष्टिकोण के साथ देश के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी। आज, हम इस बात पर बहुत गर्व महसूस करते हैं कि हम कितनी दूर आ गए हैं - न केवल स्मार्ट मोबिलिटी समाधान प्रदान करना, बल्कि एक ऐसा भविष्य जो नवाचार, स्थिरता और हमारे ग्राहकों के साथ गहरे संबंध को दर्शाता है। 'मानवता के लिए प्रगति' के हमारे वैश्विक दृष्टिकोण से निर्देशित, एचएमआईएल समाज में सार्थक योगदान करते हुए उत्पादों और सेवाओं में परिवर्तन को आगे बढ़ाता रहेगा। 

    किन कारों को भी किया था ऑफर

    हुंडई ने छह मई 1996 को भारत में अपने सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद 1998 में निर्माता की ओर से Hyundai Santro कार को देश में ऑफर किया गया था। इसके अलावा निर्माता की ओर से 1999 में सेडान कार के तौर पर Hyundai Accent, 2001 में Hyundai Sonata, 2003 में Hyundai Terracan, 2004 में Elantra और Getz, 2010 में Santa Fe, 2011 में Eon, 2014 में Xcent और 2019 में Kona Electric जैसी कारों को ऑफर किया था।

    अभी होती है इनकी बिक्री

    2005 में Tucson, 2006 में Verna, 2007 में Grand Nios i10, 2008 में i20, 2015 में Creta, 2019 में Venue, 2020 में Aura, 2021 में Alcazar, 2023 में Exter और Ioniq5 के साथ ही 2025 में Creta Electric की बिक्री की जा रही है।

    ये है भविष्‍य की योजनाएं

    निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 2025 की चौथी तिमाही में महाराष्‍ट्र के तालेगांव में नई मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिलिटी को शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा हाल में ही निर्माता की ओर से 1500 करोड़ रुपये चेन्‍नई की फैसिलिटी को अपडेट करने के लिए आवंटित किए हैं।