Hyundai i20 का नया वेरिएंट Magna Executive हुआ लॉन्च, मिलेगी Maruti, Toyota और Tata की कारों को चुनौती, जानें कितनी है कीमत
हुंडई ने प्रीमियम हैचबैक हुंडई आई20 का नया Magna Executive वेरिएंट लॉन्च किया है। इस वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। Magna वेरिएंट में अब सनरूफ भी मिलेगा। इसके अलावा Sports (O) वेरिएंट को भी अपडेट किया गया है। Magna Executive वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.50 लाख रुपये है। इसका मुकाबला Maruti Suzuki Baleno और Tata Altroz से होगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली निर्माता हुंडई की ओर से प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Hyundai i20 के नए वेरिएंंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नए वेरिएंट को किस नाम से ऑफर किया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। किस कीमत पर i20 के नए वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Hyundai i20 का नया वेरिएंट लॉन्च हुआ
Tata Altroz Facelift से पहले Hyundai ने प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। निर्माता की ओर से नए वेरिएंट को Magna Executive वेरिएंट नाम से ऑफर किया जा रहा है।
कैसे हैं फीचर्स
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Hyundai i20 के Magna Executive वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, ईएससी, वीएसएम, हिल होल्ड कंट्रोल, 15 इंच व्हील्स, टीपीएमएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एमआईडी को शामिल किया गया है। इसके अलावा Magna वेरिएंट में अब iVT के साथ सनरूफ को भी ऑफर किया गया है। इस वेरिएंट में छह एयरबैग के साथ ही रियर एसी वेंट, एलईडी डीआरएल, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट कंसोल के साथ स्टोरेज भी दी गई है।
Sports (O) वेरिएंट भी हुआ अपडेट
Hyundai i20 के Magna वेरिएंट के अलावा Sports (O) वेरिएंट में भी फीचर्स को अपडेट किया गया है। इस वेरिएंट में अब स्मार्ट की और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ बोस के सात स्पीकर ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, FATC के साथ डिजिटल डिस्प्ले, Z शेप में एलईडी टेल लैंप को दिया गया है।
कितनी है कीमत
हुंडई की ओर से आई-20 के Magna Executive वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.50 लाख रुपये से शुरू की गई है और इसके टॉप वेरिएंट Magna iVT 8.89 लाख रुपये में ऑफर किया गया है। वहीं Sports (O) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.05 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
किनसे है मुकाबला
हुंडई अपनी आई-20 कार को प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में ऑफर करती है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza के साथ होता है। इस सेगमेंट में टाटा की ओर से भी Tata Altroz को ऑफर किया जाता है, लेकिन 22 मई को इसके Facelift को लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद i20 के साथ Tata Altroz Facelift का भी मुकाबला होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।