Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai i20, Maruti Swift समेत इन टॉप कारों का ग्लोबल मार्केट में अलग ही जलवा, हाइब्रिड पॉवरट्रेन से हैं लैस

    मारुति सुजुकी इग्निस को ब्रिटेन के मार्केट में एक्सपोर्ट किया जाता है जहां यह कार 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ उपलब्ध है। वहीं भारत में ये गाड़ी केवल सीएनजी और पेट्रोल वेरिएंट मे उपलब्ध है। (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 07 Mar 2023 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    ग्लोबल मार्केट में हाइब्रिड पॉवरट्रेन से लैस हैं ये भारतीय कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल और हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आने वाली कई कारें उपलब्ध हैं। लेकिन कुछ ऐसी पॉपुलर कारें भी है, जिन्हें केवल ग्लोबल मार्केट में हाइब्रिड पॉवरट्रेन मिला है। भारत में ये गाड़ियां अभी भी ईंधन, सीएनजी या फिर केवल ऑल इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आती हैं। आइये जानते हैं उन टॉप पॉपुलर कारों

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी इग्निस

    मारुति सुजुकी इग्निस को ब्रिटेन के मार्केट में एक्सपोर्ट किया जाता है, जहां यह कार 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ उपलब्ध है। वहीं भारत में ये गाड़ी केवल सीएनजी और पेट्रोल वेरिएंट मे उपलब्ध है।

    मारुति सुजुकी स्विफ्ट

    मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर आप कभी न कभी तो जरूर बैठे होंगे। मारुति स्विफ्ट की भारत में अच्छी खासी डिमांड है। ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट में आपको हाइब्रिड वेरिएंट भी मिल जाएगा, जो भारतीय मॉडल में नहीं है।

    सुजुकी s-cross

    सुजुकी s-cross को इस समय भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया है। लेकिन इसका जो ग्लोबली प्रोडक्ट है उसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन दोनों के साथ पेश किया जाता है और इसकी बिक्री अंतरराष्ट्रीय बाजार में है।

    हुंडई i20

    हुंडई i20 भारतीय बाजार में काफी प्रसिद्ध कार है। यह गाड़ी भी ग्लोबली मार्केट में माइल्ड हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    हुंडई कोना

    हुंडई कोना भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में यह गाड़ी हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ उपलब्ध है।

    सिट्रोन C5 एयरक्रॉस

    सिट्रोन C5 एयरक्रॉस ग्लोबल मार्केट में प्लग इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आता है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगे हुए हैं। इंडियन मार्केट में उपलब्ध इस गाड़ी में ऐसी कोई टेक्नोलॉजी नहीं मिलती है।

    भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल तेजी से लॉन्च हो रही हैं। उपर जिन गाड़ियों की जिक्र किया गया है। आने वाले समय में हो सकता है कि कंपनियां हाइब्रिड पॉवरट्रेन को इंडियन मार्केट में भी रोल आउट करे।