Move to Jagran APP

Hyundai i20 Active हुई नए अवतार में लॉन्च, कीमत 7.74 लाख रुपये

Hyundai i20 Acive को 2019 मॉडल के लिए लॉन्च कर दिया है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 7.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 31 Oct 2019 10:48 AM (IST)Updated: Thu, 31 Oct 2019 10:48 AM (IST)
Hyundai i20 Active हुई नए अवतार में लॉन्च, कीमत 7.74 लाख रुपये
Hyundai i20 Active हुई नए अवतार में लॉन्च, कीमत 7.74 लाख रुपये

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Motor India ने चुपचाप अपनी i20 Acive को 2019 मॉडल के लिए लॉन्च कर दिया है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 7.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। 2019 हुंडई आई20 एक्टिव को कंपनी ने वेबसाइट पर लिस्ट किया है और इसे तीन वेरिएंट्स - S, SX और SX डुअल-टोन में उतारा है। ये पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ उपलब्ध है। पुराने वेरिएंट के मुकाबले इसकी कीमतों में भी 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है। यह मॉडल अब नए सेफ्टी सिस्टम के साथ आया है यानी अब इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स स्टैंडर्ड दिए हैं।

loksabha election banner

दिखने में 2019 हुंडई आई20 एक्टिव में समान डिजाइन और फीचर्स लोडेड के तौर पर प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप्स के साथ LED DRLs और कॉर्नरिंग लैंप्स, फॉग लैंप्स, LED टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटेना, रग्ड प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग और डायमंड-कट एलॉय व्हील्स दिए हैं, जो कि इसके टॉप वेरिएंट्स में आते हैं। इसके अलावा इस कार के फ्रंट में फॉक्स स्किड प्लेट और रियर बंपर पर रूफ रेल्स दिए हैं।

इंटीरियर की बात करें तो हुंडई आई20 एक्टिव में समान लेआउट दिया गया है, जैसा कि पुराने मॉडल में मिलता है। हालांकि, इसमें एयर वेंट बेजेल्स पर फंकी फिनिशिंग दी है। टॉप वेरिएंट्स पर आधारित इस कार में फीचर्स के तौर पर 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, पुश-बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग और कई फीचर्स शामिल हैं।

2019 हुंडई आई20 एक्टिव में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। डीजल वर्जन में 1.4 लीटर इंजन दिया है, जो 89bhp की पावर और 220 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। डीजल वर्जन टॉप-रेंज SX ट्रिम हैचबैक-क्रॉसओवर में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:

Benelli Imperiale 400 बनाम Jawa, अपने लिए खरीदे कौनसी रेट्रो-क्लासिक बाइक?

Tata Buzzard 7 सीटर होगी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.