भारत आ सकता है Hyundai का लग्जरी ब्रॉन्ड Genesis, जानें किन कारों के साथ होगी धमाकेदार एंट्री
Genesis India भारत में कई वाहन निर्माताओं की ओर से अपने उत्पादों को पेश किया जाता है। जिनमें कुछ विदेशी निर्माता भी शामिल हैं। हुंडई की ओर से भी जल्द ही अपने प्रीमियम ब्रॉन्ड Genesis को देश में लॉन्च किया जा सकता है। निर्माता की ओर से इस पर क्या जानकारी दी गई है। किन कारों को नए ब्रॉन्ड के साथ लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में कई विदेशी वाहन निर्माताओं की ओर से भी वाहनों की बिक्री की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई की ओर से जल्द ही अपने लग्जरी ब्रॉन्ड जेनेसिस को भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस ब्रॉन्ड को लेकर हुंडई की ओर से क्या जानकारी दी गई है। कब तक इसे भारत लाया जा सकता है। किन कारों को इस ब्रॉन्ड के तहत लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
हुंडई लाएगी जेनेसिस ब्रॉन्ड
हुंडई मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में जल्द ही जेनेसिस ब्रॉन्ड को ऑफर किया जाता है। यह हुंडई का लग्जरी ब्रॉन्ड है और अगले कुछ महीनों में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
निर्माता ने दी जानकारी
निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि वह भारत में जेनेसिस को लॉन्च करने पर विचार कर रही है। जिससे डिजाइन से लेकर लग्जरी को नए सिरे से परिभाषित किया जा सके। इस पर कोई भी फैसला भारत में उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं को पूरा करने के अनुरूप लिया जाएगा।
किन कारों को करेगी पेश
निर्माता की ओर से अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन अगर जेनेसिस को भारत में लॉन्च किया जाएगा तो उम्मीद है कि इसकी एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को सबसे पहले भारत में लाया जा सकता है। जिनमें GV80 Coupe, GV80, GV70 जैसी एसयूवी शामिल हैं।
किस सेगमेंट में लॉन्च होंगी कारें
हुंडई की ओर से भारत में 50-60 लाख रुपये तक के सेगमेंट में वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन जेनेसिस ब्रॉन्ड हुंडई का लग्जरी ब्रॉन्ड है। जिस कारण इस ब्रॉन्ड के साथ आने वाली एसयूवी को 50 लाख के आस पास या उससे ऊपर के सेगमेंट में ऑफर किया जा सकता है। इस ब्रॉन्ड का भारत में मुख्य मुकाबला ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, वोल्वो जैसे लग्जरी ब्रॉन्ड के साथ होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।