Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Elantra BS6 डीजल अवतार में आधिकारिक वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जल्द होगी लॉन्च

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 15 Apr 2020 10:08 AM (IST)

    Hyundai Elantra भारतीय बाजार में अपने BS6 डीजल अवतार में जल्द आने वाली है। कंपनी ने इसे आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।

    Hyundai Elantra BS6 डीजल अवतार में आधिकारिक वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जल्द होगी लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Elantra भारतीय बाजार में अपने BS6 डीजल अवतार में जल्द आने वाली है। कंपनी ने इसे आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। हालांकि, साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी जल्द ही इसकी कीमतों की घोषणा करेगी। इसके अलावा यह सेडान दिखने में पेट्रोल मॉडल जैसी ही लग रही है। BS6 Elantra डीजल दो वेरिएंट्स - SX MT और SX(O) AT में आएगी। हालांकि, यह पेट्रोल इंजन के साथ तीन वर्जन SX MT, SX AT और SX(O) AT में उपलब्ध है। कंपनी इस गाड़ी को आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिखने में यह सेडान एक बोल्ड और स्पोर्टी डिजाइन के साथ आएगी। इसमें एंगुलर फ्रंट प्रोफाइल के साथ एक हेक्सागनल ग्रिल, एक मस्कुलर फ्रंट बॉनट और ट्राइंगुलर LED हेडलैंप्स, फॉग लैंप हाउसिंग, ORVMs के साथ साइड-इंडीकेटर, ब्लैक्ड-आउट बी-पिलर्स, शार्क-फिन एंटेना, LED टेल लाइट्स और आदि दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें 5 एक्सटीरियर टोन्स - फेयरी रेड, मरीना ब्लू, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट और टाइफून सिल्वर दिए गए हैं।

    इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डुअल-टोन ब्लैक और बीज इंटीरियर दिया है। इसके साथ ही इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, लेदर अपहोलस्ट्री, स्टीयरिंग व्हील के साथ कंट्रोल्स, डोर स्कफ प्लेट्स, कलर्ड इंस्ट्रूमेंट कल्सटर के साथ MID, रियर AC वेंट्स, रियर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर्स और आदि दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आदि फीचर्स दिए हैं।

    पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह सेडान BS6 मानकों वाले 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आती है। यह इंजन 113 bhp की पावर और 1,500-2,750 rpm पर 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके साथ ही Elantra में पेट्रोल BS6 2.0 लीटर इंजन दिया है, जो 150 bhp की पावर और 192 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।