Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta N Line थाईलैंड में हुई लॉन्च, इंडिया-स्पेक के मुकाबले 3 बड़े फीचर्स है गायब

    भारतीय बाजार की पॉपुलर गाड़ी Hyundai Creta N Line अब थाईलैंड में भी मिलने लगी है। कंपनी ने इसे हाल ही में थाईलैंड में लॉन्च किया है। हम यहां पर आपको इसके ऐसे तीन अंतर के बारे में बता रहे हैं जो इंडिया-स्पेक मॉडल में तो मिलते हैं लेकिन थाईलैंड-स्पेक मॉडल से गायब है। साथ ही इनकी समानता के बारे में बता रहे हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 29 Mar 2025 04:08 PM (IST)
    Hero Image
    थाईलैंड-स्पेक और इंडिया-स्पेक Hyundai Creta N Line में 3 बड़े फर्क।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 में Hyundai ने Creta N Line का फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसे थाइलैंड में पेश किया है। दोनों देशों में बेची जा रही Creta N Line के डिजाइन और फीचर्स में काफी हद एक जैसा ही है। फिर भी इसनें कुछ हद तक सामान मिलता है। आइए जानते हैं थाईलैंड-स्पेक और इंडिया-स्पेक Creta N Line में क्या खास अंतर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कम पावर वाला इंजन

    भारत में बिकने वाली Hyundai Creta N Line में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 160 PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसके थाईलैंड-स्पेक Creta N Line में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो भारतीय मॉडल के मुकाबले 45 PS कम पावर और 109 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

    2. ट्रांसमिशन ऑप्शन

    भारत में Creta N Line दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) है। वहीं, थाईलैंड में मिलने वाली Creta N Line को केवल  CVT (कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन) में पेश किया गया है और इसमें मैनुअल का ऑप्शन नहीं मिलता है। इससे भारत में ज्यादा उत्साही और कस्टमाइज्ड ड्राइविंग अनुभव मिलता है, जबकि थाईलैंड मॉडल ज्यादा आरामदायक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है, लेकिन मैन्युअल ट्रांसमिशन की कमी महसूस हो सकती है।

    3. सीमित कलर ऑप्शन

    भारत में Creta N Line को 6 कलर ऑप्शन Titan Grey Matte, Abyss Black, Atlas White, Thunder Blue with Abyss Black roof, Shadow Grey with Abyss Black Roof और Atlas White with Abyss Black roof में पेश किया जाता है। वहीं, थाईलैंड-स्पेक मॉडल को केवल दो कलर ऑप्शन Creamy White Pearl with Black Roof और Dragon Red Pearl with Black Roof में ही पेश किया गया है।

    ये है समानता

    ऊपर बताए गए कारणों के अलावा, दोनों देशों में मिलने वाले मॉडल के डिजाइन और फीचर्स तकरीबन समान ही है। दोनों में ही एडवांस्ड फीचर्स जैसे स्मार्ट कनेक्टिविटी, प्रीमियम इंटरियर्स, और स्पोर्टी एक्सटीरियर्स मिलते हैं।

    कीमत

    भारत में Hyundai Creta N Line की एक्स-शोरूम कीमत 16.93 लाख से 20.64 लाख रुपये के बीच है। यह भारत में Kia Seltos, Volkswagen Taigun, और Skoda Kushaq जैसी कॉम्पैक्ट SUVs से मुकाबला करता है। थाईलैंड में इसकी कीमत का 1.1999 लाख थाई बाट है जो भारतीय रुपये में करीब 30.35 लाख रुपये के आस-पास होती है। वहां पर इसका प्रतिस्पर्धी मॉडल्स का विवरण अलग हो सकता है, लेकिन इसे भारतीय बाजार में एक प्रीमियम और स्टाइलिश ऑप्शन के रूप में माना जाता है।

    यह भी पढ़ें- 14 अप्रैल को लॉन्च होगी Volkswagen Tiguan R-Line, पहली बार मिलेंगे ये दो फीचर्स