Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta facelift जल्द होगी नए अवतार में लॉन्च, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास

    आने वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 1.5लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ आती है। जिसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।इस कार में वाहन निर्माता कंपनी कई दमदार फीचर्स दे सकती है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी पैनोरमिक सनरूफ डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिल सकता है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 23 Jul 2023 11:16 AM (IST)
    Hero Image
    Hyundai Creta facelift will soon be launched in a new avatar,

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मिड साइज एसयूवी हुंडई क्रेटा जल्द ही नए और बेहतर अवतार में लॉन्च होने वाली है। लंबे समय से हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का लोगों को इंतजार था। अभी हाल के दिनों में किआ ने अपनी नई सेल्टॉस को लॉन्च कर दिया है। ऐसे में अब क्रेटा फेसलिफ्ट के जल्द लॉन्च किए जाने की बात चल रही है। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुंडई क्रेटा

    आपको बता दें हुंडई की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक हुंडई क्रेटा का एक नया फेसलिफ्ट मॉडल भी जल्द लॉन्च हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई क्रेटा में मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस को बरकरार रखा जाएगा, जबकि फीचर्स में बहुत-से नए अपडेटेस देखने को मिल सकते हैं।

    अग्रेविस लुक और नया कलर ऑप्शन संभव

    आने वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें कंपनी की प्रीमियम एसयूवी Tucson जैसी डीआरएल लगे होंगे, जो कि फ्रंट ग्रिल में इंटिग्रेटेड होंगे। इसके साथ ही इसमें रिडिजाइन बंपर , रीडिजाइंड टेल लैंप और काफी कुछ छोटे-मोटे एक्सटीरियर में देखने को मिल सकती है। इस कार के इंटीरियर में दो नए कलर ऑप्शन ऑल ब्लैक और ब्लैक/ब्राउन में पेश किया जा सकता है।

    फीचर्स

    इस कार में वाहन निर्माता कंपनी कई दमदार फीचर्स दे सकती है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, बोस साउंड सिस्टम, ड्राइव और ट्रैक्शन मोड, 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं।

    इंजन

    आने वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 1.5लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ आती है। जिसमें  1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। इसे 6 स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल सीवीटी के साथ 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।