Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta EV की परीक्षण के दौरान दिखी झलक, SUV सेगमेंट में जल्द हो सकती है एंट्री

    Updated: Sun, 04 Feb 2024 04:00 PM (IST)

    Hyundai Creta EV परीक्षण के दौरान आए स्पाई शॉट्स से क्रेटा ईवी का डिजाइन पता चलता है। जो टेस्ट म्यूल दिखा है वह 2024 क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल से काफी समानता रखता है। इसमें क्वाड-बीम एलईडी हेडलैंप होराइजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप और डीआरएल बैक और फ्रंट दोनों ही तरफ एलईडी टर्न सिग्नल और कनेक्टिंग एलईडी टेल लैंप मिलते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    टेस्टिंग के दौरान दिखी Hyundai Creta EV

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश का ईवी सेगमेंट तेजी से विस्तार कर रहा है और यही कारण है कि इसमें कंपनियां भी खूब वाहन लॉन्च कर रही हैं। अगर आप भी किसी नई ईवी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत जल्द हुंडई एक इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लेकर आने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में Hyundai Creta EV को परीक्षण के दौरान देखा गया है। जिससे संकेत मिलता है कि इसकी एंट्री जल्द ही हो सकती है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    टेस्टिंग के दौरान दिखी Hyundai Creta EV

    इस महीने की शुरुआत में हुंडई ने नई 2024 क्रेटा फेसलिफ्ट को 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था और अब कंपनी ने हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम शुरू कर दिया है। इसके साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। नए स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि क्रेटा ईवी 2024 फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित होगी।

    डिजाइन और फीचर्स

    परीक्षण के दौरान आए स्पाई शॉट्स से क्रेटा ईवी का डिजाइन पता चलता है। जो टेस्ट म्यूल दिखा है वह 2024 क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल से काफी समानता रखता है। इसमें क्वाड-बीम एलईडी हेडलैंप, होराइजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप और डीआरएल, बैक और फ्रंट दोनों ही तरफ एलईडी टर्न सिग्नल और कनेक्टिंग एलईडी टेल लैंप मिलते हैं।

    इसमें 17 या 18 इंच के अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। सयूवी के इलेक्ट्रिक अंडरपिनिंग्स के अनुरूप, फ्रंट और रियर बम्पर को थोड़ा बहुत परिवर्तित किया जा सकता है। इसमें इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन, फ्रंट रो वेंटिलेटेड सीटें, वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है।

    रेंज और परफॉर्मेंस

    संभावित तौर पर क्रेटा ईवी 45 किलोवाट बैटरी पैक के साथ पेश की जाएगी। इस बैटरी पैक की सर्टिफाइड रेंज 450 किमी के बीच हो सकती है। इसमें जो मोटर दी जाएगी वह 138 एचपी की अधिकतम पावर और 255 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी।

    ये भी पढ़ें- New Skoda Octavia facelift को अपडेटेड डिजाइन के साथ किया गया टीज, जानिए कब देगी दस्तक

    comedy show banner