Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta EV लॉन्चिंग डेट हो गई कंफर्म, भारत में जनवरी 2025 में मारेगी एंट्री

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 07:47 PM (IST)

    Hyundai Creta EV Launch Date हुंडई क्रेटा ईवी किस महीने भारत में लॉन्च होगी यह कंफर्म हो गया है। भारत में  हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। यह फेसलिफ्ट क्रेटा पर बेस्ड होगी। इसमें क्रेटा ICE के समान ही फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। इसमें छह एयरबैग और ADAS फीचर मिल सकता है। इसकी कीमत 20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

    Hero Image
    Hyundai Creta EV जनवरी 2025 को लॉन्च होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai Creta EV को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि हुंडई क्रेटा ईवी को जल्द भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब इसकी लॉन्चिंग डेट कंफर्म हो गई है। हाल ही में  हुंडई इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने एक निवेशक बैठक में इसकी लॉन्चिंग का खुलासा किया। उनके मुताबिक, हुंडई क्रेटा ईवी को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta EV: कैसा होगा डिजाइन

    • क्रेटा ईवी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इसका डिजाइन क्रेटा ICE जैसा देखने के लिए मिला है। इन टेस्ट म्यूल्स में कनेक्टेड LED DRL सेटअप के साथ समान हेडलाइट डिजाइन देखने के लिए मिला है। साथ ही इसके टेल लाइट का डिजाइन भी ICE क्रेटा जैसी ही होगा।
    • इसमें ब्लैंक्स-ऑफ ग्रिल और ट्वीक्ड फ्रंट और रियर बंपर देखने के लिए मिलेगा। इसमें एयरोडायनामिक रूप से डिजाइन किए गए अलॉय व्हील भी होंगे, जो 17-इंच के आकार के हो सकता है।

    Hyundai Creta EV: कैसा होगा इंटीरियर

    क्रेटा ईवी में डुअल-टोन इंटीरियर और डुअल-स्क्रीन डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगा। इसके अलावा, इसमें  नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग व्हील के पीछे ड्राइव सिलेक्टर देखने के लिए मिलेगा, जो आपने Ioniq 5 में देख चुके हैं।

    Hyundai Creta EV: फीचर्स और सेफ्टी

    • जैसा की स्पाइ शॉट्स में देखा जा चुका है कि क्रेटा ईवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले होगा। इसमें अल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी देखने के लिए मिलेंगी।
    • पैसेंजर की सुरक्षा के लिए क्रेटा ईवी में छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC) जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। साथ ही यह ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसी कुछ उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली (ADAS) तकनीक से भी लैस हो सकती है।

    Hyundai Creta EV: बैटरी और रेंज

    हुंडई की तरफ से अभी तक इसके बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है। इसमें कई बैटरी पैक ऑप्शन देखने के लिए मिल सकते हैं, जो फुल चार्ज होने के बाद 400 किमी तक का रेंज देगी।

    Hyundai Creta EV: कितनी होगी कीमत

    हुंडई क्रेटा ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, टाटा कर्व ईवी और आने वाली मारुति ई-विटारा से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Mahindra XEV 9e और BE 6e लॉन्च से पहले बैटरी डिटेल्स आई सामने, 20 मिनट में होगी 20%-80% तक चार्ज