Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta Electric हुई पेश, डिजाइन के मामले में Creta ICE से कितनी है अलग

    Hyundai Creta Electric Car को भारत में पेश कर दिया गया है। इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के पहले दिन 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। क्रेटा इलेक्ट्रिक का डिजाइन देखने में काफी हद तक क्रेटा ICE से मिलता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको Creta Electric और Creta ICE के डिजाइन में अंतर को बता रहे हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 03 Jan 2025 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    Hyundai Creta ICE vs EV: डिजाइन के मामले में दोनों कितनी अलग?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के पहले दिन 17 जनवरी को लॉन्च होने जा रही Hyundai Creta Electric का खुलासा कंपनी ने कर दिया है। पहली नजर में देखने पर इसका डिजाइन काफी हद तक क्रेटा ICE जैसा लगता है, क्योंकि इसके बहुत सारे एलिमेंट उससे लिए गए हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक वेरिएंट होने की वजह से इसमें ईवी-स्पेशल डिजाइन एलिमेंट दिए गए हैं, जो इसे क्रेटा ICE से कुछ अलग बनाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta ICE vs EV: डिजाइन

    • क्रेटा के ICE और EV दोनों वेरिएंट के फ्रंट फेसिया में कनेक्टेड LED DRLs दिए गए हैं, जो स्टैक्ड LED हेडलैम्प के ऊपर दिए गए हैं। क्रेटा के ICE वेरिएंट में हुंडई का लोगो ईवी की तुलना में बड़ा है, जबकि इलेक्ट्रिक वेरिएंट में फ्रंट चार्जिंग पोर्ट पर लोगो दिया गया है। ईवी वेरिएंट क्लोज ग्रिल के साथ आती है, जबकि ICE में बड़ी ग्रिल दी गई है।

    Hyundai Creta ICE vs EV

    • इलेक्ट्रिक क्रेटा में दिया गया बंपर को सिल्वर स्किड प्लेट को एक ट्वीक्ड डिजाइन दिया गया है। क्रेटा इलेक्ट्रिक की फ्रंट स्टाइलिंग मानक क्रेटा की तुलना में क्रेटा एन लाइन के जैसा है।
    • इसके प्रोफाइल की बात करें तो दोनों क्रेटा के सिल्हूट एक जैसे दिखते हैं। क्रेटा इलेक्ट्रिक में नए 17-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील दिए गए है, जो इसे ICE-वर्जन अलग बनात हैं। दोनों वर्जन में क्रैट के SUV स्टांस को पूरा करने के लिए रूफ रेल्स दिए गए हैं।

    Hyundai Creta ICE vs EV

    • क्रेटा के दोनों वर्जन में रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, रियर वाइपर और कनेक्टेड LED टेल लाइट्स दिए गए हैं, जो एक जैसे दिखते हैं। इसके स्पोर्टी अपील के लिए दोनों में ही शार्क फिन एंटीना दिया गया है। इलेक्ट्रिक क्रेटा को रियर बम्पर और रियर एंड के निचले हिस्से में नया डिजाइन दिया गया है।

    Hyundai Creta ICE vs EV

    • Creta ICE को जहां 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है, जबकि Creta EV को 8 मोनोटोन और 2 डुअल कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

    Hyundai Creta ICE vs EV

    Hyundai Creta ICE vs EV: कीमत

    • क्रेटा ICE की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से 20.29 लाख रुपये तक है। वहीं, अभी तक क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
    • भारतीय बाजार में क्रेटा ICE का मुकाबला Honda Elevate, Kia Seltos, VW Taigun और Maruti Grand Vitara जैसी कॉम्पैक्ट SUV से देखने के लिए मिलता है। Creta इलेक्ट्रिक का मुकाबला MG ZS EV, Tata Curvv EV, Mahindra BE 6 और आने वाली Maruti Suzuki e Vitara से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- इन 10 तस्वीरों में देखिए कैसी है Hyundai Creta Electric, लुक से लेकर फीचर तक पूरी डिटेल