Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai की CNG कारों की बाजार में बड़ी मांग, घरेलू बिक्री में सीएनजी मॉडलों का योगदान बढ़कर 12.8 प्रतिशत हुआ

    By Agency Edited By: Sameer Goel
    Updated: Sun, 17 Nov 2024 06:00 PM (IST)

    साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से हर महीने बड़ी संख्‍या में वाहनों की बिक्री होती है। लेकिन मौजूदा वित्‍त वर्ष के सात महीने में कंपनी ने नई उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अप्रैल से अक्‍टूबर 2024 के दौरान किस सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा बिक्री की है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    हुंडई की सीएनजी कारों की बाजार में काफी मांग है।

    पीटीआई डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। इनके साथ ही कंपनी पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी तकनीक के साथ भी वाहनों को ऑफर करती है। अप्रैल से अक्‍टूबर 2024 के बीच कंपनी ने किस तकनीक के वाहनों की सबसे ज्‍यादा बिक्री की है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएनजी कारों की बड़ी मांग

    हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड सीएनजी ईंधन विकल्प पर बड़ा दांव लगा रही है, क्योंकि देश के ग्रामीण और शहरी बाजारों में इस तकनीक से लैस मॉडलों की बिक्री में मांग बढ़ रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें- सब 4 मीटर सेगमेंट की गाड़ी को November 2024 में है घर लाना, जान लें किस पर करना होगा कितना इंतजार

    इन मॉडल्‍स में मिलता है सीएनजी का विकल्‍प

    हुंडई की ओर से तीन मॉडल्‍स ग्रैंड आई10 एनआईओएस, ऑरा और एक्सटर में सीएनजी विकल्प ऑफर किया जाता है। इनमें वित्त वर्ष 2024 में अपनी घरेलू बिक्री में सीएनजी मॉडलों के योगदान में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो वित्त वर्ष 2022 में 9.1 प्रतिशत थी।

    बढ़ा सीएनजी वाहनों का योगदान

    इस वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में अब तक कंपनी की घरेलू बिक्री में सीएनजी मॉडलों का योगदान बढ़कर 12.8 प्रतिशत हो गया है। इस अवधि के दौरान घरेलू बाजार में विभिन्न ईंधन विकल्पों में इसकी कुल वाहन बिक्री 3.54 लाख इकाई रही।

    कंपनी के अधिकारियों ने कही यह बात

    हुंडई मोटर्स इंडिया निदेशक और सीओओ तरुण गर्ग ने सीएनजी मॉडल पर कंपनी की तेजी के पीछे के कारणों पर कहा कि भारत में पहले से ही 7,000 से अधिक सीएनजी स्टेशन हैं और 2030 तक लगभग 17,500 सीएनजी स्टेशन बनाने का लक्ष्य है, जिससे सीएनजी की मांग में और वृद्धि होगी। सीएनजी वाहनों की बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से, एचएमआईएल ने अपने एक्सटर और ग्रैंड आई10 एनआईओएस मॉडल में 'हाई-सीएनजी डुओ' पेश किया है - जिसमें दोहरे सिलेंडर सिस्टम के साथ पर्याप्त बूट स्पेस और उच्च ईंधन दक्षता है। Hy-CNG Duo की शुरूआत का उद्देश्य उच्च माइलेज और सुरक्षा के साथ पर्याप्त जगह प्रदान करने की ग्राहकों की मांगों को पूरा करना है। इससे हमें अक्टूबर 2024 में 14.9 प्रतिशत की अब तक की उच्चतम CNG पैठ हासिल करने में मदद मिली है।

    यह भी पढ़ें- Skoda Kylaq: Skoda की नई एसयूवी के मुकाबले में आती हैं ये दमदार गाड़ियां, Mahindra से लेकर Kia तक हैं शामिल