Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी इलेक्ट्रिक कारों में Made In India बैटरी का उपयोग करेंगी Hyundai और Kia, इस कंपनी के साथ किया समझौता

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 12:29 PM (IST)

    भारत की दो प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से Made In India बैटरी के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। दोनों कंपनियों ने बैटरी बनाने वाली भारतीय कंपनी के साथ साझेदारी की है। जिसका फायदा जल्‍द लॉन्‍च होने वाली Electric Cars में होगा। किन कंपनियों की ओर से नई साझेदारी की गई है और इसका क्‍या फायदा होगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Hyundai और Kia ने Exide के साथ Made In India बैटरी बनाने के लिए MOU साइन किया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार लगातार बढ़ रहा है। टाटा से लेकर मर्सिडीज जैसी कंपनियों की ओर से इस सेगमेंट में अपने वाहनों को ऑफर किया जाता है। लेकिन जल्‍द ही दो प्रमुख कंपनियों की ओर से भी कम कीमत वाली Electric Cars और SUVs को Made In India बैटरी के साथ लाया जाएगा। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किन कंपनियों ने मिलकर मेड इन इंडिया बैटरी के लिए किस भारतीय कंपनी के साथ साझेदारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai और Kia ने की साझेदारी

    भारत में लगातार इलेक्ट्रिक कारों की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए कंपनियों की ओर से भी लगातार नई Electric Cars को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। इसी क्रम में Hyundai और Kia ने Exide बैटरी के साथ MOU साइन किया है। जिसके बाद यह कंपनियां Made In India बैटरी का उपयोग नई इलेक्ट्रिक कारों में करेंगी।

    बैटरी उत्‍पादन को स्‍थानीय बनाना है लक्ष्‍य

    भारतीय बाजार के लिए अपनी ईवी योजनाओं के विस्तार के साथ ही हुंडई मोटर और किआ मोटर्स का लक्ष्य अपने ईवी बैटरी उत्पादन को स्थानीय बनाना है। खासतौर से लिथियम-आयरन-फॉस्फेट (एलएफपी) पर कंपनियां फोकस रखना चाहती हैं। यह रणनीतिक कदम उन्हें भारतीय बाजार में अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक वाहन के कई मॉडल्‍स में घरेलू स्तर पर बनीं बैटरी लगाने के साथ कई तरह के फायदे देगा।

    यह भी पढ़ेंं- Kia Carens 2024 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्‍च, मिले कई बेहतरीन फीचर्स, जानें नई कीमत 

    कंपनी के अधिकारियों ने कही यह बात

    हुंडई मोटर और किआ के आर एंड डी डिवीजन के अध्यक्ष और प्रमुख हेई वोन यांग ने कहा, "सरकार के कार्बन तटस्थता लक्ष्यों के कारण भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक प्रमुख बाजार है, जो स्थानीयकृत बैटरी उत्पादन के माध्यम से लागत प्रतिस्पर्धात्मकता हासिल करना महत्वपूर्ण बनाता है।" "एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ इस वैश्विक साझेदारी के जरिए, हम भारतीय बाजार में हुंडई मोटर और किआ के भविष्य के ईवी मॉडल को स्थानीय रूप से उत्पादित बैटरी से लैस करके प्रतिस्पर्धात्मक लाभ हासिल करेंगे।"

    जल्‍द आएंगी कम कीमत वाली नई Electric Cars

    रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही कंपनियां काफी तेजी से इलेक्ट्रिक कारों को भारत में लाने पर काम कर रही हैं। फिलहाल दोनों ही कंपनियों की ओर से लग्‍जरी इलेक्ट्रिक कारों के तौर पर Kona, Ioniq5 और EV6 को ऑफर किया जाता है। लेकिन दोनों कंपनियां आने वाले एक से दो साल में कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में अगर बैटरी को भी भारत में ही बनाया जाता है तो इससे कीमत कम रखने में मदद मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक हुंडई की ओर से क्रेटा और किआ की ओर से सेल्‍टॉस, कैरेंस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स को अगले साल तक भारत में पेश किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Compact SUV सेगमेंट में Tata Punch की हुई सबसे ज्‍यादा बिक्री, जानें टॉप-5 में कौन हुआ शामिल