एक छोटी सी चिंगारी आपकी गाड़ी को कर देगी खाक! दिवाली के दिन Car को ऐसे रखें सेफ
Car Care Tips Diwali गाड़ी में आग लगने की वजह से सीएनजी टैंक में बड़ा धमाका हो सकता है। इसलिए घर की साफ-सफाई पूजा-पाठ के अलावा अपने टू-व्हीलर- थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर को कवर से न ढकें।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दिवाली के दिन बाहर सड़क पर गाड़ी को खुले में पार्क करना सेफ नहीं है, क्योंकि एक छोटी सी चिंगारी आपके गाड़ी को खाक कर सकती है। हालांकि, गाड़ी की बॉडी में जो मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है। उस पर जल्दी आग पकड़ने की संभावना नहीं होती है, लेकिन हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे गाड़ी में आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
कार कवर को उतार दें
अगर आपने अपनी गाड़ी को कवर ढ़का है तो आज के दिन उसे फौरन उतार दें। क्योंकि पटाखों और रॉकेट की चिंगारी आपके गाड़ी के कवर पर जाकर गिर सकती है, जिससे गाड़ी में आग लग सकती है और देखते ही देखते आपके लाखों की गाड़ी पलभर में खाक भी हो सकती है। इसलिए, कोशिश करिए की आप अपने गाड़ी को सेफ पार्क करें, अगर आपके घर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है तो, खुले आसमान के नीचे गाड़ी पार्क करते समय गाड़ी को कवर से न ढकें।
सीएनजी कारों में जल्दी पकड़ती है आग
अगर आपकी सीएनजी कार है और आपने उसे खुले आसमान के नीचे कवर करके रखा है तो ये सबसे खतरनाक है, क्योंकि सीएनजी कारों में सीएनजी टैंक लगा हुआ होता है, गाड़ी में आग लगने की वजह से सीएनजी टैंक में बड़ा धमाका हो सकता है। इसलिए, घर की साफ-सफाई पूजा-पाठ के अलावा अपने टू-व्हीलर- थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर को कवर से न ढकें।
गाड़ी के उपर दीपक न जलाएं
दिवाली के रोज लोग गाड़ी को लक्ष्मी मानकर उसकी पूजा करते हैं वहीं साथ ही कुछ लोग गाड़ी के उपर ही दीपक जलाकर छोड़ देते हैं। कई बार दीपक के गिरने के चलते गाड़ी में भारी नुकसान हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।