Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Old Car sell Tips: बेचना चाहते हैं अपनी पुरानी कार? काम आएगा ये आसान तरीका

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 02:51 PM (IST)

    भारत में पुरानी कार को बेचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है हालांकि अंत तक आते-आते कार की अच्छी कीमत जरूर मिल जाती है] लेकिन यह कुछ हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपनी कार को बेचने के लिए क्या चुनते हैं। ज्यादातर मामलों में कार को बेचने की पूरी प्रक्रिया में लंबा समय लग जाता है।

    Hero Image
    यहां बताए गए आसान तरीकों को फॉलो करके बेचे अपनी पुरानी कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय पुरानी गाड़ियों को बेचना बेहद आसान हो गया है। आप इस अपने किसी परिचित या फिर ऑनलाइन माध्यम से बेच सकते हैं। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं अपनी पुरानी गाड़ी को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कैसे बेच सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन माध्यम से बेचें अपनी पुरानी कार

    यूज्ड कार मार्केट में डील करने वाली कंपनियां सीधे तौर पर भी आपकी गाड़ी खरीदने का विकल्प देती हैं इसके लिए आपको गाड़ी के डिटेल्स भरने होंगे जिसके बाद उस गाड़ी की ट्रू वैल्यू बतायी जाएगी। अच्छी बात यह है कि अगर आप अपनी गाड़ी बेचते हैं तो इन एप के माध्यम से आपको कुछ ऑफर्स भी मिल सकते हैं उन ऑफर्स को अप्लाई करने के बाद आपकी गाड़ी की असल कीमत बतायी जाएगी। अगर आप उस कीमत से संतुष्ट होते हैं तो आप आगे का प्रॉसेस फॉलो करके अपनी को अच्छे दामों में बेच सकते हैं।

    इन फोन एप की ले सकते हैं मदद

    भारत में इस समय ऐसे कई ऑनलाइन एप हैं, जिसके माध्यम से आपके पुरानी गाड़ी की सही कीमत लग सकती है। इन एप में OLX, Car 24, Spinny जैसे तमाम एप्लीकेशन हैं जो यूज्ड कारों में डील करने के लिए जाने जाते हैं।

    कार डीलर को बेचें

     आपने अपनी कार अच्छी तरह से मेंनटेंन की है, तो आप अपनी कार को डीलरों के पास लेकर जाएं। इससे आपको कई ऑफर प्राप्त होंगे। जिसके जरिए आप अपनी पसंद की रकम पर कार को बेच सकते हैं। डीलर के पास जानें से आपकी ब्रिकी की व्यवस्था से लेकर आरटीओ में इसे स्थानांतरित कराने का पूरा काम उनका होता है।

    इस तरीके से जल्दी बिक जाएगी आपकी कार

    अगर आप काफी ज्यादा जरूरतमंद हैं तो आप अपनी गाड़ी की कीमत करके उसे जल्दी बेच सकते हैं। मार्केट वैल्यू से सस्ती गाड़ियों की डिमांड सबसे अधिक होती है। हर कोई कम कीमत में अच्छी गाड़ी की तलाश करता है।

    comedy show banner