Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Alternator खराब होने पर ये संकेत देती है गाड़ियां, इन आसान तरीकों से कर सकेंगे चुटकियों में पहचान

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 08 Jan 2024 11:30 AM (IST)

    एक कार को चलाने के लिए कई तरह के कंपोनेंट्स का अहम रोल होता है। इनमें से एक महत्वपूर्ण चीज है कार का अल्टरनेटर जो गाड़ी में लगी बैटरी को चार्ज रखता है। अल्टरनेटर के खराब होने का मतलब है कि बैटरी कार की विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ है। इससे हेडलाइट्स फ्लिक कर सकती हैं या फिर इनकी ब्राइटनेस कम हो सकती है।

    Hero Image
    Car Alternator से होने वाली दिक्कतों की ऐसे पहचान कर सकते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। एक कार को चलाने के लिए कई तरह के कंपोनेंट्स का अहम रोल होता है। इनमें से एक महत्वपूर्ण चीज है कार का अल्टरनेटर, जो गाड़ी में लगी बैटरी को चार्ज रखता है। इसकी वजह से ही कार के चालक को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करने की अनुमति मिलती है। अन्य कंपोनेंट की तरह कार के अल्टरनेटर को भी मरम्मत और बदलने की जरूरत पड़ती है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइट्स का फ्लिक करना

    अल्टरनेटर के खराब होने का मतलब है कि बैटरी कार की विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ है। इससे हेडलाइट्स फ्लिक कर सकती हैं या फिर इनकी ब्राइटनेस कम हो सकती है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि अल्टरनेटर रोशनी को लगातार चालू रखने के लिए पर्याप्त बिजली पैदा नहीं कर रहा है। इसका असर डैशबोर्ड की लाइट पर भी पड़ सकता है।

    यह भी पढे़ं- जल्द भारत में लॉन्च होंगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, Honda से लेकर Yamaha तक का नाम लिस्ट में शामिल

    एक्सेसरीज का ढंग से काम नहीं करना

    जब अल्टरनेटर पर्याप्त बिजली का उत्पादन नहीं कर पाता है, तो ऐसे में कार का ऑनबोर्ड कंप्यूटर कम जरूरी एक्सेसरीज को पावर सप्लाई करने में दिक्कत करता है। इसके चलते कार में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सनरूफ अटकने, विंडो सही से रोल न होने और सीट वेटिंलेशन का काम न होने जैसी दिक्कतें सामने आती हैं।

    इंजन बे से अजीब गंध आना 

    यदि आपको रबर या बिजली के तारों के जलने जैसी कोई गंध आती है, तो संभवतः अल्टरनेटर पर अधिक काम किया गया है या उसके हिस्से खराब हो गए हैं। ऐसी गंध घर्षण के कारण होती है, जो गर्मी पैदा करती है और रबर या तारों को जला देती है।

    कार स्टार्ट करने में दिक्कत

    यदि आपको कार स्टार्ट करने या उसे चालू रखने में कठिनाई होती है, तो इसके लिए अल्टरनेटर जिम्मेदार हो सकता है। ये संभवतः बैटरी चार्ज नहीं कर पा रहा है और इसके चलते कार का इग्निशन नहीं काम कर रहा है। इसका मतलब है कि कार बैटरी में संग्रहीत बिजली से शुरू हो रही है लेकिन इंजन को चालू रखने के लिए अल्टरनेटर से पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है।

    यह भी पढ़ें- Kawasaki India अपनी इन बाइक्स पर दे रही 60 हजार तक का बंपर डिस्काउंट, Eliminator 500 से लेकर W175 लिस्ट में शामिल