तपती धूप में कार का केबिन ठंडा रखने के लिए खरीद लीजिए ये सस्ती एक्सेसरीज, हाई टेम्परेचर में भी कूल रहेगी गाड़ी

अपनाी कार के इंटीरियर में ठंडा वातावरण बनाए रखने के लिए आप विंडो फैन खरीद सकते हैं। मार्केट में सौर पैनल वाले विंडो फैन उपलब्ध हैं। वहीं कर्टन का उपयोग करके इंटीरियर में आने वाली डायरेक्ट सनलाइट को रोका जा सकता है। (फाइल फोटो)।