गर्मियों में हेलमेट का खास ख्याल रखने की है जरूरत, इन आसान तरीकों से हमेशा रहेगा 'नीट एंड क्लीन'
अपने हेलमेट को नियमित रूप से साफ करने की आदत बना लें खासकर लंबी सवारी के बाद या जब ये गंदा दिखने लग जाए। अपने बालों को ढकने के लिए टोपी रूमाल का उपयोग करने पर विचार करें। (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली ऑटो डेस्क। गर्मी के मौसम में दोपहिया वाहन चलाना काफी मुश्किलों भरा हो जाता है। ऐसे में लोग कई बार अपनी सुरक्षा से समझौता करने लगते हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है। लोग ज्यादा गर्मी के चलते हेलमेट के बिना बाइक चलाते हैं जो खतरों से खाली नहीं है।
गर्मियों में भी हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने की जरूरत होती है और हेलमेट का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। खासकर गर्मियों में जब अधिक पसीना आता है, उस समय बाइक हेलमेट का उचित रखरखाव और स्वच्छता सुनिश्चित करना आवश्यक है। आइए इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओ के बारे में जान लेते हैं।
बार-बार साफ करना है जरूरी
अपने हेलमेट को नियमित रूप से साफ करने की आदत बना लें, खासकर लंबी सवारी के बाद या जब ये गंदा दिखने लग जाए। इसके बाहरी और आंतरिक दोनों ही सतहों को साफ करने के लिए आप गर्म पानी के साथ हल्के साबुन का प्रयोग कर सकते हैं। हेलमेट को साफ करते समय हार्ड केमिकल या सॉल्वैंट्स से बचाने के लिए इसको मुलायम कपड़े या स्पंज से धीरे से रगड़ें।
इसके लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए स्प्रे और क्लीनर बाजार में उपलब्ध हैं। यदि आपके हेलमेट में हटाने योग्य लाइनर और पैड हैं, तो उन्हें बाहर निकालें और अलग से साफ करें। हेलमेट को फिर से असेंबल करने से पहले उन्हें पूरी तरह सूखने दें।
वेंटिलेशन का रखरखाव
अपने हेलमेट के छिद्रों से किसी भी संचित मलबे, धूल या कीट को हटाते रहें। गंदगी को खत्म करने और उचित वायु प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए एक नरम ब्रश या हवा का प्रयोग करके आप इसे साफ कर सकते हैं। इसकी मदद से आपके हेलमेट में होने वाली गंध के संचय को रोचा जा सकता है।
पसीना साफ करते रहें
गर्मी के मौसम में सवारी करते समय, आपके हेलमेट के अंदर पसीना जमा हो सकता है। पसीने को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए, अपने बालों को ढकने के लिए टोपी, रूमाल का उपयोग करने पर विचार करें। कुछ हेलमेट रिमूवेबल और वॉशेबल स्वेट-विंकिंग लाइनर बिल्ट-इन के साथ भी आते हैं। ऐसे में इन्हे समय-समय पर बदलते या फिर साफ करते रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।