Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में ऐसे इंस्टॉल कर सकते हैं Electric Car का चार्जर, यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

    Updated: Sat, 04 May 2024 09:00 PM (IST)

    घर पर EV Charger इंस्टॉल करने से पहले आपको बिजली बोर्ड से परमीशन लेनी होगी। मुख्य रूप से ईवी चार्जर दो तरह के होते हैं। इसमें लेवल 1 और लेवल 2 चार्जर शामिल हैं। लेवल 2 चार्जर 240-वोल्ट आउटलेट का उपयोग करते हैं और लेवल 1 चार्जर की तुलना में बहुत फास्ट होते हैं। आइए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस जान लेते हैं।

    Hero Image
    घर में ऐसे इंस्टॉल कर सकते हैं Electric Car का चार्जर

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ रही है और इसके साथ चार्जिंग इंफ्रा दुरुस्त होना भी बहुत जरूरी है। अगर आप EV के मालिक हैं और अपने घर में ईवी चार्जर इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए इसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलिजिबिलिटी चेक करें

    घर पर EV Charger इंस्टॉल करने से पहले आपको बिजली बोर्ड से परमीशन लेनी होगी। अगर बोर्ड आपको अनुमति देता है, तभी आप घर पर चार्जर लगा सकेंगे। इसके लिए आपको स्थानीय अधिकारियों से मिलना होगा। साथ ही आपको अपना बिजली कनेक्शन भी चेक करना होगा। 

    सही चार्जर और जगह चुनें

    मुख्य रूप से ईवी चार्जर दो तरह के होते हैं। इसमें लेवल 1 और लेवल 2 चार्जर शामिल हैं। लेवल 2 चार्जर 240-वोल्ट आउटलेट का उपयोग करते हैं और लेवल 1 चार्जर की तुलना में बहुत फास्ट होते हैं। आपको अपनी जरूरतों के लिए सही चार्जर चुनना होगा। सुनिश्चित करें कि चार्जर पानी और अन्य खतरों से दूर सुरक्षित स्थान पर लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra XUV700 का Blaze Edition हुआ लॉन्च, 24.24 लाख रुपये की कीमत पर मिले ये खास अपडेट

    चार्जर इंस्टॉल करें

    अगर आपको खुद से चार्जर इंस्टॉल करने में दिक्कत हो रही है, तो इस काम के लिए इलेक्ट्रीशियन भी हायर कर सकते हैं। इसके अलावा आप 240 वोल्ट का आउटलेट और चार्जर खुद से भी इंस्टॉल कर सकते हैं। 

    चार्जर टेस्ट करें

    एक बार चार्जर इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको यह सुनिश्चित करने के लिए इसका टेस्ट करना होगा कि यह ठीक से काम कर रहा है या नहीं? आप इसे अपने इलेक्ट्रिक वाहन में प्लग इन करके चेक कर सकते हैं। अगर कार ढंग से चार्ज हो रही है, तो समझ लीजिए अपने इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- 2024 Maruti Suzuki Swift डीलरशिप पर आई नजर, इन बड़े अपडेट के साथ 9 मई को होगी लॉन्च