Paytm Fastag को Deactivate करना है आसान, जानें ऑनलाइन कैसे खरीदें नया फास्टैग
Paytm FASTag Deactivate आरबीआई ने जब से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर एक्शन लिया है तब से कई लोग पेटीएम फास्टैग (Paytm Fastag) को लेकर काफी परेशान है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कैसे अपने फास्टैग (Fastag) को डिएक्टिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन नया फास्टैग खरीदने का प्रोसेस क्या है? पढें पूरी खबर...

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पेटीएम फास्टैग (Paytm Fastag) 15 मार्च 2024 के बाद बंद हो जाएगा। ऐसे में पेटीएम फास्टैग यूजर्स काफी परेशान हों कि 15 मार्च के बाद उनके फास्टैग का क्या होगा। बता दें कि आपके पास मौका है कि आप अपने फास्टैग (Fastag) को डिएक्टिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप आसानी से ऑनलाइन नया फास्टैग भी खरीद सकते हैं।
31 जनवरी 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था। पहले इसकी सीमा 29 फरवरी 2024 थी जिसे बढ़ाकर 15 मार्च 2024 कर दिया गया।
इसके अलावा एनएचएआई (NHAI) ने भी पेटीएम फास्टैग को बैन कर दिया है। ऐसे में अगर आपके पास भी पेटीएम फास्टैग है तो आप जल्द से जल्द उसे डिएक्टिवेट कर दें।
यह भी पढ़ें- FASTag Port Process: एक से दूसरे बैंक अकाउंट में पोर्ट हो जाएगा फास्टैग, जानें क्या है तरीका
पेटीएम फास्टैग को कैसे डिएक्टिवेट करें
- पेटीएम अकाउंट को ओपन करें।
- इसके बाद सर्च में FASTag को खोजें और फिर फास्टैग सेलेक्ट करें।
- इसके बाद Help Support पर क्लिक करें।
- अब ऑन-ऑर्डर में प्रश्नों में हेल्प को सेलेक्ट करें।
- अब फास्टैग प्रोफाइल को अपडेट करने के लिए प्रश्न चुनें।
- इसके बाद 'मैं अपना फास्टैग बंद करना चाहता हूं' पर क्लिक करें और आगे के स्टेप फॉलो करें।
बता दें कि अगर आप कभी कोई फास्टैग को निष्क्रिय कर देते हैं तो आप उसे दोबारा शुरू नहीं कर सकते हैं।
ऑनलाइन नया फास्टैग कैसे खरीदें
आप एनएचएआई के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूचीबद्ध बैंकों से फास्टैग खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप फास्टैग के लिए एनएचएआई पर भी ऑर्डर दे सकते हैं। चलिए, जानते हैं कि आप एनएचएआई से फास्टैग कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
- आपको अपने फोन में "My FASTag" इंस्टॉल करना है।
- इसके बाद ऐप को ओपन करने के बाद "FASTag खरीदें" ऑप्शन में जाएं।
- यहां आप फास्टैग खरीदने के लिए Amazon और Flipkart में से कोई एक लिंक को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- अब एक्टिवेट फास्टैग ऑप्शन पर टैप करके क्यूआर कोड स्कैन करें।
- इसके बाद आपको स्क्रीन में शो हो रहे स्टेप को फॉलो करना है।
यह भी पढ़ें- Fastag खरीदने के लिए ये Banks हैं बेस्ट ऑप्शन, जानिए प्राइस से लेकर इंस्टॉलेशन तक की पूरी डिटेल
इन बैंक में मिलती है फास्टैग सर्विस
एनएचएआई के अनुसार देश में 30 से ज्यादा बैंकों में फास्टैग की सर्विस उपलब्ध है।
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक
- इलाहाबाद बैंक
- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
- एक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- केनरा बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- सिटी यूनियन बैंक
- कॉस्मोस बैंक
- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
- फेडरल बैंक
- फिनो पेमेंट्स बैंक
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- IDBI बैंक
- IDFC फर्स्ट बैंक
- इंडियन बैंक
- इंडसइंड बैंक
- J&K बैंक
- कर्नाटक बैंक
- करूर वैश्य बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- नागपुर नागरिक सहकारी बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- सारस्वत बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- त्रिशूर जिला सहकारी बैंक
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यस बैंक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।