मोटरसाइकिल चेन को घर में साफ और ल्यूब्रीकेट कैसे करें, आसान भाषा में समझें
आपकी मोटरसाइकिल की चेन के खराब होने का एक कारण उसमें सही समय पर लूब्रीकेंट न डालना भी होता है। सही समय पर अपनी बाइक की चेन में लुब्रिकेंट नहीं डालेंगे तो चेन की चिकनाहट खत्म हो जाएगी है। जिस वजह से चेन स्प्रोकेट घिसकर खराब होने लग जाता है। अगर अधिक समय तक चेन में लुब्रिकेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया तो जंग के कारण चेन बेकार हो जाएगी।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बहुत से लोग बाइक की सर्विस सही समय पर नहीं करवाते हैं, जिसके बाइक के कई पुर्जों इसका असर पड़ता है। जिसमें से एक बाइक का चेन भी है। इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टिप्स के बारे में जिसके फॉलो करके आप मेंटेन कर सकते हैं।
कैसे करें साफ
अगर आपको लगता है कि आपकी बाइक चलने में थोड़ा टाइट है या फिर चेन स्प्रोकेट से आवाज आ रही है तो आप चेन स्प्रोकेट को खोलें, जिससे आपका हाथ पूरे चेन पर आसानी से पहुंच जाए। अब आप उसको साफ कपड़े से पूरा पोछ दें। उसके बाद बाइक को मेन स्टैंड पर लगाकर उसपर ग्रिसिंग करें।
सही समय पर डाले लूब्रीकेंट
आपकी मोटरसाइकिल की चेन के खराब होने का एक कारण उसमें सही समय पर लूब्रीकेंट न डालना भी होता है। अगर आप सही समय पर अपनी बाइक की चेन में लुब्रिकेंट नहीं डालेंगे तो चेन की चिकनाहट खत्म हो जाएगी है। जिस वजह से चेन स्प्रोकेट घिसकर खराब होने लग जाता है। अगर अधिक समय तक चेन में लुब्रिकेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया तो जंग के कारण चेन बेकार हो जाएगी।
बाइक के चेन को कब बदलना चाहिए?
अब बात करते हैं बाइक की चेन को बदलवाने का उचित समय क्या है। अगर आप समय-समय पर Chain की सफाई करेंगे तो Chain set की लाइफ थोड़ी ज्यादा बढ़ जाएगी, एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसा करने से करीब 20 फीसद Chain की लाइफ बढ़ जाती है। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि हर 20000 किलोमीटर पर Chain set चेंज करना होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।