Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Sherpa 650 कितनी खास? कंपनी जल्द कर सकती है लॉन्च

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 06:48 PM (IST)

    आरई 650 सीसी बाइक को हवा से सुरक्षा के लिए एक छोटा फ्लाईस्क्रीन मिल सकता है। हालांकि यह एक्सेसरी पैक का एक हिस्सा हो सकता है। आगामी रॉयल एनफील्ड Sherpa 650 2-इन -1 निकास प्रणाली की सुविधा के लिए ब्रांड का पहला 650cc मॉडल हो सकता है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Royal Enfield Sherpa 650 जल्द हो सकती है लॉन्च (प्रतिकात्मक तस्वीर)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड मेट्योर 650 को लॉन्च करने के बाद अपने कई प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है, जिसमें से एक Royal Enfield Sherpa 650 भी है। अपने 650 सीसी सेगमेंट को और भी मजबूत करने के लिए कंपनी इस मोटरसाइकिल को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इसके लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है। आइये जानते हैं इस बाइक से जुड़ी संभावित खासियतों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Royal Enfield Scrambler 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन से पॉवर लेती है। इसका मोटर 47bhp की मैक्सिमम पॉवर और 52Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी क्रूजर मोटरसाइकिल की जरूरतों के अनुरूप इंजन को ट्यून कर सकती है। यह स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आ सकता है।

    स्पॉटेड प्रोटोटाइप फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर से लैस देखा गया है। स्टॉपिंग पावर फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक से आएगी। बाइक में स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिलेगा। इसमें दोहरे उद्देश्य वाले टायरों के साथ वायर स्पोक व्हील शॉड भी आ सकता है।

    नई आरई 650 सीसी बाइक को हवा से सुरक्षा के लिए एक छोटा फ्लाईस्क्रीन मिल सकता है। हालांकि, यह एक्सेसरी पैक का एक हिस्सा हो सकता है। आगामी रॉयल एनफील्ड शेरपा 650 2-इन -1 निकास प्रणाली की सुविधा के लिए ब्रांड का पहला 650cc मॉडल हो सकता है। इसमें रेट्रो-स्टाइल सर्कुलर हेडलैंप, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक और फ्लैट सीट हो सकती है।

    यह भी पढ़ें

    जल्द लॉन्च होने वाली है टाटा की ये सीएनजी कारें, जानें माइलेज से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक की सारी डिटेल्स

    इन वजहों से गाड़ियों में लगती है आग, बचने के लिए जरूर फॉलो करें ये टिप्स