Bajaj Pulsar N160 कितनी खास? जानें कीमत से लेकर इंजन तक की सारी डिटेल्स
Bajaj Pulsar N160 बजाज पल्सर N160 आराम से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर लम्बा भाग सकती है। मोटरसाइकिल की माइलेज 45 kmpl तक होना चाहिए। पल्सर N160 के फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में अडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। मोटरसाइकिल की राइड क्वालिटी युवा को पसंद आएगी। आइये जानते हैं इसमें क्या है खास? (जागण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप पल्सर लवर्स में से एक हैं और आप 160सीसी सेगमेंट में आने वाली Bajaj Pulsar N160 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इस बाइक के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आप सही जगह पर हैं। इस ऑर्टिकल के माध्यम से डिटेल में बताने वाले हैं पल्सर एन160 के बारे में।
बजाज पल्सर N160
पल्सर N160 के डिज़ाइन को इसका प्रोजेक्टर LED हेडलाइट और DRLs, 14-लीटर का मस्क्युलर फ्यूल टैंक, स्टेप-सीट और आल-ब्लैक कलर और भी परफेक्ट बनाता है। पेंट और बॉडी पेनल्स की क्वालिटी संतोषजनक है, लेकिन पल्सर N160 में Apache जैसा कनेक्टेड इंट्रूमेंट कंसोल नहीं मिलेगा, ना ही दिए गए है राइड मोड्स। मोटरसाइकिल वजन लगभग 150 किलो है और सभी वर्ग के राइडर्स को इसका 795 मिमी सीट भायेगा।
बजाज पल्सर N160 स्पीड और माइलेज
बजाज पल्सर N160 आराम से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर लम्बा भाग सकती है। मोटरसाइकिल की माइलेज 45 kmpl तक होना चाहिए। पल्सर N160 के फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में अडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। मोटरसाइकिल की राइड क्वालिटी युवा को पसंद आएगी।
कितना दमदार है इसका इंजन?
बजाज पल्सर N160 में 165-cc का सिंगल-सिलिंडर, आयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो NS160 से अलग है। यह 2-वाल्व इंजन 16 हार्सपावर एवं 14.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे एक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
कीमत
कीमत की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1 30 560/-रुपये है।
हमारा राइडिंग एक्सपीरिएंस
राइडिंग एक्सपीरिएंस की बात करें तो इस मोटरसाइकिल की इनिशियल पिक-उप अच्छी है, जिसके कारण सिटी राइड के दौरान आपको ओवरटेक करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसका क्लच लीवर काफी हल्का है, जिससे लम्बे समय राइड करने पर आपको थकान कम महसूस होगी। हालांकि, इंजन के रेफाईनमेंट पर बजाज को थोड़ा गौर करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।