Move to Jagran APP

Bajaj Pulsar N160 Launched: भारत में लॉन्च हुई बजाज की यह धांसू बाइक, 165cc इंजन के साथ जानें और क्या है खास

नई 2022 Bajaj Pulsar N160 बाइक को चार रंगों में पेश किया गया है और यह 3 सिंगल डिस्क वेरिएंट के साथ आती है। राइवल के मामलें में यह TVS Apache RTR 160 और Yamaha FZS-FI जैसे बाइक्स को टक्कर देती है।

By Sonali SinghEdited By: Published: Thu, 23 Jun 2022 09:54 AM (IST)Updated: Thu, 23 Jun 2022 09:54 AM (IST)
Bajaj Pulsar N160 Launched: भारत में लॉन्च हुई बजाज की यह धांसू बाइक, 165cc इंजन के साथ जानें और क्या है खास
भारत में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N160 बाइक (PC-Bajaj auto)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Auto ने भारत में अपनी नई पल्सर एन160 (Pulsar N160) मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। पल्सर N160 मॉडल को उसी नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिस पर पिछले साल पल्सर 250 को लॉन्च किया गया था। इस बाइक में आपको जबरदस्त 165cc के इंजन साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। तो चलिए इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

loksabha election banner

कैसा है लुक?

लुक के मामलें में नई N160 को कई विजुअल एन्हांसमेंट के साथ पेश किया गया है। लाइटिंग के मामलें में नया मॉडल एक सिंगल बाई-फंक्शनल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आता है। बाइक के दोनों तरफ स्लिम वुल्फ LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRL), बड़ा फ्यूल टैंक, टैंक एक्सटेंशन, स्प्लिट सीट, अलॉय व्हील्स और टेल-लाइट। हालांकि, पल्सर N160 को पल्सर N250 पर साइड-स्लंग यूनिट के स्थान पर एक अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलता है। आरामदायक राइडिंग के लिए बाइक को 795mm की सीट दी गई है साथ ही अंदर बेली एग्जॉस्ट सपोर्ट देखने को मिलता है।

कलर और वेरिएंट

नई 2022 पल्सर N160 बाइक चार रंगों में पेश की गई है और यह 3 सिंगल डिस्क वेरिएंट के साथ आती है। कलर ऑप्शन में आपको ब्लू, रेड और ग्रे रंग मिलता है, जबकि ब्लैक कलर एक्सक्लूसिव तौर पर पल्सर N160 के डुअल एबीएस वेरिएंट के लिए है।

दमदार है नया इंजन पावर

नई पल्सर N160 को एक नए 164.82cc के 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया गया है जो 8,750rpm पर 16hp की पावर और 6,750rpm पर 14.65Nm का पीक टॉर्क जनरेस्ट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है। वहीं, अगर इसकी तुलना पुराने मॉडल से करें तो नया पल्सर N160 पुराने मॉडल की तुलना में 1.2hp कम पावर के साथ आता है। पुराना मॉडल 17.2hp की पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क के साथ आता है। इस तरह यह टॉर्क के मामले में बराबर है।

राइडिंग सुरक्षा का रखा गया है ख्याल

बेहतर राइडिंग के लिए बजाज N160 में बेहतर शोर और कंपन विशेषताओं के लिए डम्पर के साथ इन-क्लास गियर शिफ्ट दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में बजाज पल्सर N160 को 37mm फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनो शॉक दिया गया है। 17 इंच के पहियों के साथ बाइक में ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ 300mm का फ्रंट डिस्क और सिंगल चैनल वर्जन पर 280mm फ्रंट डिस्क दिया गया है। वहीं, पीछे की पहियों पर दोनों वर्जन को 230mm का रियर डिस्क से जोड़ा गया है।

कीमत और राइवल

Bajaj N160 बाइक को भारत में 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया गया है। वहीं, अपने सेगमेंट में यह TVS Apache RTR 160, Yamaha FZS-FI और Hero Xtreme 160R जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.