Tata Harrier EV के RWD बेस वेरिएंट Adventure 65 में मिलती है कितनी रेंज, कैसे फीचर्स और कीमत
देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल टाटा मोटर्स की ओर से हाल में ही Tata Harrier EV को लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के RWD बेस वेरिएंट Adventure 65 में कितनी दमदार बैटरी मिलती है। सिंगल चार्ज में कितनी रेंज मिलती है। किस तरह के फीचर्स के साथ इस वेरिएंट को ऑफर किया जा रहा है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

Tata Harrier EV
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक एसयूवी की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से इस सेगमेंट में नए विकल्पों को पेश और लॉन्च किया जा रहा है। टाटा मोटर्स की ओर से भी हाल में ही Tata Harrier EV को लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी के RWD बेस वेरिएंट के तौर पर ऑफर किए जाने वाले Adventure 65 में किस तरह के फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। कितनी दमदार बैटरी और मोटर दी गई है। सिंगल चार्ज में कितनी रेंज मिलती है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Tata Harrier EV के RWD के बेस वेरिएंट के तौर पर मिलता है Adventure 65
टाटा मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर लॉन्च की गई Tata Harrier EV के RWD के बेस वेरिएंट के तौर पर Adventure 65 को ऑफर किया जाता है। इस वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स और रेंज को भी दिया जा रहा है।
कितनी दमदार बैटरी और मोटर
निर्माता की ओर से इस एसयूवी के बेस वेरिएंट में 65 KWh की क्षमता की बैटरी को दिया जा रहा है। जिसके साथ पीएमएसएम मोटर मिलती है। जिससे इसे 238 पीएस की पावर और 315 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। सिंगल चार्ज के बाद इस एसयूवी को 538 किलोमीटर की सर्टिफाइड और रियर वर्ल्ड में 420 से 445 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इस वेरिएंट में तीन टैरेन मोड्स को दिया जाता है जिसमें नॉर्मल, वेट और रफ मोड शामिल हैं। इसके साथ ही मल्टी मोड रीजनरेटिव ब्रेकिंग को भी दिया गया है जो चार लेवल तक हैं। इनको पैडल शिफ्टर्स के जरिए कंंट्रोल किया जा सकता है।
कैसे हैं फीचर्स
Tata Harrier EV के RWD के बेस वेरिएंट Adventure 65 में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें अल्ट्रा ग्लाइड सस्पेंशन के साथ ही 18 इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी लाइट्स, कनेक्टिड डीआरएल, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, 26.03 सेमी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, हरमन ऑडियो सिस्टम, 60.40 स्प्लिट सीट्स, कॉकपिट नेविगेशन, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, क्रूज कंट्रोल, V2V, V2L, स्मार्ट की, ऑटो एसी, ड्राइव मोड्स, शॉर्क फिन एंटीना, रूफ रेल, एयर प्यूरीफायर, ड्यूल टोन एक्सटीरियर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कितनी है सुरक्षित
टाटा हैरियर ईवी के रियर व्हील ड्राइव एडवेंचर 65 वेरिएंट में छह एयरबैग, हिल असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, सीएससी, पैनिक ब्रेक अलर्ट, एबीएस, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, रोल ओवर मिटिगेशन जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कितनी है कीमत
निर्माता की ओर से एसयूवी के बेस वेरिएंट को 21.49 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। इसके लिए बुकिंग दो जुलाई 2025 से शुरू की जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।