Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HOP Electric की किफायती OXO Electric Motorcycle के लिए मिल रहा टेस्ट राइड का मौका, जानें कब से होगी शुरू

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 07:05 PM (IST)

    HOP OXO Electric Motorcycle एक 150 किमी तक रेंज देने वाली ई-बाइक है। इसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है और इसे आप 90 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चला सकते हैं। इसकी टेस्ट राइड 25 नवंबर से शुरू की जाएगी।

    Hero Image
    HOP OXO Electric Motorcycle Test Rides Start From November 25

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। HOP OXO Electric Motorcycle: दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता HOP इलेक्ट्रिक ने अपने ग्राहकों को खरीद का बेहतर अनुभव देने के लिए अपने OXO मोटरसाइकिल की टेस्ट राइड का विकल्प रखा है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 25 नवंबर, 2022 को अपने OXO ई-मोटरसाइकिल की टेस्ट राइडिंग शुरू करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के लिए बता दें कि HOP OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को इसी साल सितंबर में 1.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया था, जो कि टॉप मॉडल के लिए 1.40 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, कंपनी इस बाइक पर अधिकतम चार साल की वारंटी भी दे रही है।

    HOP OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बैटरी

    HOP OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में पावरट्रेन के रूप में रियर व्हील माउंटेड हब मोटर दिया गया है, जो 6.2 kW की पीक पावर और 200 Nm का व्हील टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह बाइक सिंगल चार्ज पर 150 किमी तक रेंज दे सकती है और इसे 90 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलाया जा सकता है।

    इसके साथ ही OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में बेहतर राइडिंग के लिए ईको, पावर और स्पोर्ट जैसे राइडिंग मोड्स मिलते हैं। चार्जिंग के लिए इस बाइक को 16A चार्जर के साथ 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4 घंटे से भी कम का लगता है।

    HOP OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के फीचर्स

    फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक बाइक में LED लाइट, फ्यूल टैंक' के किनारों पर इंटीग्रेटेड LED लाइन और शानदार लुक के साथ लाया गया है। यह बाइक दो वेरिएंट्स-OXO और OXO एक्स में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

    राइडर सुरक्षा के लिए बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक यूनिट और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिलता है। 

    ये भी पढ़ें-

    Car Care Tips: सर्दियों में CNG भरवाते समय इन बातों का बांध लें गांठ, बच जाएंगे आपके पैसे

    हिट नहीं फ्लॉप लिस्ट में आती हैं भारत में लॉन्च हुई ये मोटरसाइकिलें, ग्राहकों ने कहा "बिग नो"