Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda WR-V SUV से उठा पर्दा, सेफ्टी से लेकर इंजन तक दमदार, भारत में जल्द देगी दस्तक

    होंडा ने इंडोनेशिया में दूसरी जनरेशन की डब्ल्यूआर वी को लॉन्च कर दी है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2022 06:55 PM (IST)
    Hero Image
    Honda WR-V SUV हुई लॉन्च, जानें खास बात

    नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। Honda WR-V SUV : नई होंडा डब्ल्यूआर-वी होंडा कॉन्सेप्ट आरएस एसयूवी का प्रोडक्शन वर्जन है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचे जाने वाले सीआर-वी और एच आर-वी जैसे बड़े होंडा मॉडल्स के स्टाइल के सामान्य ही है। वहीं बिल्कुल नई Honda WR-V उसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जिसने भारत में पहली जनरेशन की सिटी और नई Honda Amaze को पेश किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda WR-V SUV डिजाइन

    वहीं बिल्कुल नई Honda WR-V में एंगुलर रैप अराउंड हेडलैम्प्स और ग्रिल फ्रंट बंपर के साथ आती है और ये RS SUV कॉन्सेप्ट से भी काफ़ी मिलती जुलती है। वहीं उसके पिछले हिस्से में बम्पर के साथ एलईडी टेल-लैंप भी है। वेरिएंट के अनुसार व्हील आर्च 16/17-इंच अलॉय व्हील्स रखने के लिए बड़े हैं।

    Honda WR-V SUV एक्सटीरियर और इंटीरियर

    कंपनी ने इसे दो स्टाइलिंग पैकेजों के साथ पेश किया है, WR-V E एक  साधारण डिजाइन और छोटे 16-इंच अलॉय व्हील्स के साथ, जबकि WR-V RS में 17-इंच के बड़े अलॉय और बाहरी और इंटीरियर पर स्पोर्टी रेड एक्सेंट के साथ आती है। इसके इंटिरियर की बात करें तो इसमें ऑल -ब्लैक थीम है और एक्सटीरियर में डुअल-टोन पेंट स्कीम है।

    Honda WR-V SUV  फीचर्स

    फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इसमें 4.2-इंच MID के साथ एनालॉग डायल, रिमोट इंजन स्टार्ट और उच्च वेरिएंट में AC ऑन फीचर दिए है। इसका बूट स्पेस 380 लीटर का है और ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिमी है। सुरक्षा के तौर पर इसमें  छह एयरबैग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल समेत कई फीचर्स दिए गए है।

    Honda WR-V SUV   इंजन

    इसमें भारत में बेची जाने वाली होंडा सिटी  जैसी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीवीटी के साथ मिलकर 121bhp और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत भारतीय बाजार के हिसाब से 14.4 लाख रुपये है। 

    ये भी पढ़ें - 

    बाइक की इन खामियों को करेंगे नजरअंदाज तो हो जाएगा हजारों का नुकसान, इन बातों का रखें ध्यान

    पेट्रोल पंप पर हुई एक छोटी सी गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान, इन बातों का रखें ख्याल