पेट्रोल पंप पर हुई एक छोटी सी गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान, इन बातों का रखें ख्याल
पेट्रोल पंप पर आप जब भी जाए आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि आपको किसी भी तरह का नुकसान ना हो। अगर आप इन महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखेंगे तो आप होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कई बार आपने देखा होगा कि आपने जो तेल डलवाया है और आपकी जो गाड़ी की माइलेज है उसमें अच्छा ख़ासा अंतर देखने को मिलता है, ये इसलिए होता है क्योकिं कई बार ईंधन डलवाते समय आपका ध्यान मीटर पर नहीं रहता, तो पेट्रोल या डीजल डालने वाले कर्मचारी बदमाशी कर जाते हैं । इसलिए आज आप इस ख़बर के माध्यम से हम आपको उन बातों के बारें में बताने जा रहे हैं जिनको पेट्रोल डलवाते समय ध्यान में रखना चाहिए।
शुद्धता की करें जांच
अगर आपको पेट्रोल डीजल भरवाते समय थोड़ा भी शक हो रहा है कि ये शुद्ध है या नहीं तो आप इसकी जांच मिनटो में करवा सकते हैं। सिर्फ आपको फिल्टर पेपर पर फ्यूल की दो बूंदे डालना होंगी। आप नोजल से फिल्टर पेपर पर पेट्रोल की दो बूंद डालें वहीं दो मिनट में पेट्रोल पेपर से उड़ जाएगा, सूखने पर गहरे रंग का दाग रहता है तो आप समझ जाएं पेट्रोल मिलावट है। आपको फिल्टर पेपर खरीदने की जरूरत नहीं है आप इसे पेट्रोल पंप से ही ले सकते हैं बल्कि पेट्रोल पंप संचालक से भी इसे मांग सकते हैं।
मीटर पर रखें नजर
पेट्रोल भरवाते समय सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि मीटर जीरो पर है या नहीं, हालांकि, अधिकतर समय पेट्रोल या डीजल डालने वाले कर्मचारी आपसे बोलते हैं की जीरो मीटर देख लें, ऐसी परिस्थिति में आपको अपनी निगाहें मीटर पर ही रखनी जरूरी है ताकि आप जितने का पेट्रोल डलवा रहे हैं उतने प्राप्त कर सकें।
अपने हिसाब से ईंधन डलवाए
आपने अक्सर देखा होगा पेट्रोल पंप पर पहुँचते ही लोग कहते हैं कि 100 रुपये का या 200 रुपये का या फिर 500 रुपये आदि का पेट्रोल या डीजल डाल दें लेकिन आपको ये नहीं करना है। क्योंकि कई बार ये शिकायत आयी है कि पेट्रोल भरने वाली जो मशीन है उसके मीटर के साथ छेड़छाड़ की जाती है, आपके साथ ऐसा न हो इसलिए,आप ईंधन डलवाते समय कितने लीटर तक का ईंधन डलवाना चाहते हैं उतने की डलवाए। इससे न केवल आप फ्रॉड होने से ख़ुद को बचा सकते हैं बल्कि आपकी गाड़ी माइलेज भी अच्छा देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।