Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda ला रही अपनी पहली बड़ी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 2 सितंबर को करेगी पेश

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 01:17 PM (IST)

    Honda 2 सितंबर 2025 को अपनी पहली बड़ी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करने की तैयारी में है। टीजर में TFT स्क्रीन चौड़ी DRL और क्लिप-ऑन हैंडलबार पर बार-एंड मिरर देखने को मिले हैं। यह बाइक CCS2 चार्जिंग का इस्तेमाल करेगी जिससे यह जल्दी चार्ज हो जाएगी और लंबी दूरी के सफर के लिए सुविधाजनक होगी। इसका परफॉर्मेंस 500cc मोटरसाइकिल के समान होगा जिसमें 50bhp का पावर आउटपुट मिलेगा।

    Hero Image
    होंडा की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 2 सितंबर को पेश होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। होंडा अपनी पहली बड़ी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लेकर आने वाली है। कंपनी इसे 2 सितंबर 2025 को पेश करने की तैयारी कर रही है। यह होंडा की पहली बड़ी कैपेसिटी वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी। इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया जा सकता है, जिससे यह बाकी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से बेहतर हो। आइए जानते हैं कि Honda की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आ सकती है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसी होगी होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक?

    होंडा ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश करने से पहले इसका एक टीजर जारी किया है। इस टीजर में एक वाहन को स्पीड में दिखाया गया है, लेकिन इसे भारी रूप से कैमोफ्लॉज किया गया है। हालांकि, करीब से देखने पर इसका पिछले साल पेश किए गए EV फन कॉन्सेप्ट जैसी लगती है। इसे जब पेश किया गया था कंपनी की तरफ से कहा गया था कि EV Fun एक एक मध्यम आकार के इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) के बराबर होगी, जिसका मतलब है कि इस मोटरसाइकिल का परफॉर्मेंस एक 500cc मोटरसाइकिल के समान होगा। इसमें करीब 50bhp का पावर आउटपुट देखने के लिए मिल सकता है, लेकिन टॉर्क आउटपुट बहुत ज्यादा होने की संभावना है।

    टीजर में क्या दिखा?

    होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक के टीजर में TFT स्क्रीन, चौड़ी DRL (डे-टाइम रनिंग लाइट), और क्लिप-ऑन हैंडलबार पर बार-एंड मिरर देखने के लिए मिले हैं। इसका सीटिंग ट्रायंगल थोड़ा स्पोर्टी जैसा लगता है। होंडा की तरफ से इस इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कहा गया है कि इसे CCS2 चार्जिंग का इस्तेमाल करके चार्ज किया जाएगा, जो मूल रूप से इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर ऐसा होता है, तो यह बाइक काफी जल्दी से चार्ज हो जाएगी। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लंबी दूरी के सफर के लिए और भी ज्यादा सुविधाजनक होने वाली है।

    यह भी पढ़ें- नया एडवेंचर स्कूटर Honda ADV 350 पेश; ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB-C चार्जिंग पोर्ट समेत एडवांस फीचर्स से लैस