Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया एडवेंचर स्कूटर Honda ADV 350 पेश; ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB-C चार्जिंग पोर्ट समेत एडवांस फीचर्स से लैस

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 02:45 PM (IST)

    होंडा ने मलेशिया में 2025 Honda ADV 350 एडवेंचर-स्टाइल स्कूटर पेश किया है। इसमें 5-इंच का TFT-LCD स्क्रीन होंडा रोडसिंक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रियर शॉक एब्जॉर्बर के लिए रिमोट प्रीलोड एडजस्टर जैसे नए फीचर्स हैं। स्कूटर में 330cc का इंजन है जो 28.8 bhp की पावर देता है। 48-लीटर की अंडर-सीट स्टोरेज और USB-C चार्जिंग पोर्ट भी इसमें शामिल हैं। भारत में इसके लॉन्च होने की उम्मीद कम है।

    Hero Image
    नया 2025 Honda ADV 350 एडवेंचर स्कूटर पेश हुआ।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। होंडा ने मलेशिया में अपनी एडवेंचर-स्टाइल स्कूटर 2025 Honda ADV 350 को पेश किया है। जापानी बाइक निर्माता कंपनी ने इस स्कूटर को कुछ हल्के, लेकिन जरूरी अपडेट्स दिए है। वहीं, यह एडवेंचर-स्टाइल स्कूटर पहले से ही कई बेहतरीन फीचर्स से साथ आती है। आइए विस्तार में जानते हैं कि ADV 350 को क्या नए फीचर्स दिए गए हैं और यह पहले से किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या मिलना नया?

    एडवेंचर-स्टाइल मैक्सी-स्कूटर 2025 Honda ADV 350 को नया पांच-इंच कलर TFT-LCD स्क्रीन दी गई है, जिसमें होंडा रोडसिंक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इस फीचर की मदद से आप अपना स्मार्टफोन इसके स्क्रीन से कनेक्ट कर सकते हैं और नेविगेशन सिस्टम का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा, रियर शॉक एब्जॉर्बर्स के लिए एक रिमोट प्रीलोड एडजस्टर भी शामिल किया गया है, साथ ही अंडर-सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट के लिए एक LED लाइट और ऑटो-कैंसिलिंग इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं। इन सभी नए फीचर्स के साथ ही इसे जो नए कलर ऑप्शन मोस्काटो रेड मेटैलिक और मैट पर्ल एजाइल ब्लू दिया गया है, जो जो मौजूदा मैट गन पाउडर ब्लैक मेटैलिक शेड के साथ ऑफर किए जाएंगे।

    2025 Honda ADV 350

    2025 Honda ADV 350 के फीचर्स

    इसे कई बेहतरीन और प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया जाता है। इसमें 48-लीटर की बड़ी अंडर-सीट स्टोरेज दी गई है, जिसमें दो फुल-फेस हेलमेट आसानी से रखे जा सकते हैं। इसके अलावा, सामने एक बंद ग्लोव बॉक्स है, जिसमें एक USB-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

    2025 Honda ADV 350

    2025 Honda ADV 350 का इंजन

    इस एडवेंचर-स्टाइल मैक्सी-स्कूटर में 330 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 28.8 bhp की पावर और 31.5 Nm का टॉर्क जरनेट करता है। यह इंजन अंडरबोन चेसिस में स्थित है और USD फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक्स पर सस्पेंडेड है। इसमें ब्रेकिंग के लिए 256mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक दी गई है, जो क्रमशः 15-इंच फ्रंट और 14-इंच रियर व्हील से जुड़े हैं।

    2025 Honda ADV 350

    भारत में कब होगी लॉन्च?

    2025 Honda ADV 350 का भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद असंभव लग रहा है। उम्मीद है कि कंपनी इस स्कूटर को अपने भारतीय पोर्टफोलियो में शामिल करने का फैसला करेगी, ताकि यह ज्यादा महंगी एक्स-ADV का एक ऑप्शन बन चुके, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.90 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- Honda CB125 Hornet Vs TVS Raider 125: इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन बेस्ट?