EV को लेकर होंडा का बड़ा प्लान, प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर तेजी से चल रहा काम
अभी तक Honda देश में केवल सेडान और कॉम्पैक्ट सेडान श्रेणी की कार बेचती है। होंडा भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी अगले तीन से पांच साल तक प्रत्येक वर्ष एक नया उत्पाद पेश करेगी। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा ने पुष्टि की है कि वे एक इलेक्ट्रिक वाहन समर्पित प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। नया ईवी प्लेटफॉर्म "एक मध्यम से बड़े आकार का" मॉडल पेश करेगा। नया ईवी मॉडल 2025 में वैश्विक बाजार में बिक्री के लिए जाएगा। होंडा के अध्यक्ष ने कंपनी के भविष्य पर एक प्रेजेंटेशन के दौरान यह जानकारी दी। हालांकि इस बात की जानकारी अभी तक नहीं हुई है कि ये मॉडल्स भारत में आएंगे या नहीं।
कंपनी का प्लान
कंपनी ने कुछ महीने पहले एलान किया था कि वो 2028 तक हर साल नई कार पेश करेगी। कंपनी का उद्देश्य भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाना है। अभी तक Honda देश में केवल सेडान और कॉम्पैक्ट सेडान श्रेणी की कार बेचती है। होंडा भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी अगले तीन से पांच साल तक प्रत्येक वर्ष एक नया उत्पाद पेश करेगी। ये या तो पूर्णतया नए मॉडल होंगे या फिर अपडेट।
होंडा लॉन्च करने जा रही है ये कार
भारतीय बाजार में होंडा एक नई मध्यम आकार की एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। ब्रांड ने पहले ही इसके लिए एक स्केच का खुलासा कर दिया है और जून में इसका अनावरण होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हैडर, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, एमजी एस्टर और स्कोडा कुशाक जैसी एडवांस कारों से होगा।
मौजूदा स्थिति की बात करें तो Honda की भारत में 2.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि भारत में होंडा को चालू वित्त वर्ष में लगभग 92,000 यूनिट्स के साथ 8 प्रतिशत उछाल की उम्मीद है। साथ ही कंपनी भारत में निर्मित कारों को तुर्की, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और पश्चिम एशिया को भी निर्यात कर रही है।
कंपनी ने इस वर्ष कुल 23 हजार यूनिट्स को निर्यात किया है जो कि पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक है।
2025 में लॉन्च हो सकती है पहली कार
हाल ही में Honda Motor Co., Ltd. की ग्लोबल प्रेस ब्रीफिंग हुई थी, जहां कंपनी अपने ई:आर्किटेक्चर के आधार पर अपनी पहली मिड-टू-लार्ज-ईवी के प्रोडक्शन और सेल्स को आगे बढ़ाने की योजना का खुलासा किया गया था - पहली बार मूल रूप से 2026 में लॉन्च करने की घोषणा की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।