Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Honda ने अपने इस अपकमिंग बाइक का जारी किया तीसरा टीजर, जल्द होने वाली है लॉन्च

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 08:54 AM (IST)

    रियूमर्स की मानें तो आने वाली बाइक का नाम SP160 होने की संभावना है। इसका मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 160आर और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 से हो सकता है। सबसे अधिक संभावना है कि होंडा मोटरसाइकिल की कीमत लगभग ₹1.15 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Honda 160 सीसी सेगमेंट में एक और नई बाइक लाने को तैयार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा ने अपकमिंग बाइक का एक और टीजर जारी किया है, जहां कंपनी ने अपनी अपकमिंग प्रोडक्ट के डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल को दिखाया है। शेयर टीजर से पता नहीं लग रहा है कि ये कौन सी बाइक है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि ये होंडा SP160 हो सकती है। आइये डिटेल में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीजर में क्या नजर आया?

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी आने वाली नई मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है। ऑटो निर्माता ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को प्रदर्शित करने वाला एक टीजर जारी किया है। होंडा टीजर में देखी गई अन्य विशेषताएं टैकोमीटर, डिजिटल स्पीडो रीडआउट और गियर पोजिशन इंडिकेटर हैं। डिजिटल स्पीडो मीटर देख कर लगता है कि इसको होंडा ने पहले भी किसी 300 सीसी बाइक में इस्तेमाल किया है। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि होंडा अपकमिंग बाइक कुछ एडवांसमेंट के साथ आ सकती है।

    कौन सी बाइक हो सकती है?

    रियूमर्स की मानें तो आने वाली बाइक का नाम SP160 होने की संभावना है। इसका मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 160आर और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 से हो सकता है। सबसे अधिक संभावना है कि होंडा मोटरसाइकिल की कीमत लगभग ₹1.15 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

    2023 Honda SP 160 का इंजन

    उम्मीद है कि इसमें 162.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो 7500 आरपीएम पर 12.9 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 5500 आरपीएम पर 14 एनएम का पीक टॉर्क देने के लिए पर्याप्त है। इस पावरट्रेन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। जहां तक डिजाइन की बात है, ये काफी हद तक एसपी 125 से प्रभावित होगा और हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें नई पेंट स्कीम और स्पोर्टी ग्राफिक्स पेश किए जाएंगे।