Move to Jagran APP

Honda ने शुरू किया Africa Twin ट्रू एडवेंचर कैंप, राइडर्स को होगा अलग अनुभव

Honda ने एडवेंचर मोटरसाइकिल के शौकीनों के लिए देश में पहली बार अफ्रीका ट्विन ट्रू एडवेंचर कैंप की शुरुआत की है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 13 Aug 2019 01:41 PM (IST)Updated: Wed, 14 Aug 2019 08:12 AM (IST)
Honda ने शुरू किया Africa Twin ट्रू एडवेंचर कैंप, राइडर्स को होगा अलग अनुभव
Honda ने शुरू किया Africa Twin ट्रू एडवेंचर कैंप, राइडर्स को होगा अलग अनुभव

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एडवेंचर मोटरसाइकिल के शौकीनों के लिए देश में पहली बार 'अफ्रीका ट्विन ट्रू एडवेंचर कैंप' की शुरुआत की है। दिल्ली एनसीआर में आयोजित पहले पहले कैंप में 20 राइडर्स भाग लेने के लिए सोहना (हरियाणा) में दमदमा झील के करीब कैंपसाइट में इकट्ठे हुए थे।

loksabha election banner

हिमालयन मोटरस्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विजय परमार ने अपनी टीम के साथ राइडर्स को मोटरसाइकिल और ऑफ-रोडिंग से जुड़ी बेसिक बातों की ट्रेनिंग दी। एंडवेंचर कैंप एक्टिविटी स्टेप बाय स्टेप अन्य शहरों में जारी रहेगी और इसके बाद मुंबई, बैंगलोर और कोच्चि में कैंप लगेगा।

अफ्रीका ट्विन ट्रू एडवेंचर कैंप थ्योरी और प्रैक्टिकल सेशन का कॉम्बिनेशन है, जिसमें राइडर्स बेसिक बातें सीखेंगे, ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के एडवांस फीचर्स के बारे में जानेंगे, अलग-अलग इलाकों में राइडिंक के तरीको और अफ्रीका ट्विन मोटरसाइकिल के अन्य ऑफ-रोड राइडिंग बातों को जानेंगे। इस कैंप में राइडर के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए कूबड़, भूमिगत मोड़, बजरी, गड्ढों और डर्ट ट्रैक आदि पर चलाने का तरीका भी बताया गया।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बूट-कैंप की शुरुआत पर बोलते हुए कहा कि अफ्रीका ट्विन ट्रू एडवेंचर कैंप की एक्टिविटी एडवेंचर लवर राइडर्स को काफी कुछ सिखाएंगी और एक्सपर्ट राइडर बनाएंगी। इस कैंप के दौरान राइडर्स अलग एडवेंचर का अनुभव करेंगे।

अफ्रीका ट्विन

होंडा अफ्रीका ट्विन को भारत में 2017 में लॉन्च किया गया था। अफ्रीका ट्विन होंडा की ग्लोबल लाइन-अप की फ्लैगशिप एडवेंचर-टूरर मोटरसाइकिल है और यह मेक इन इंडिया के तहत भारत में बनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की पहली 1000 सीसी वाली बाइक है। अफ्रीका ट्विन अपने अलग स्टाइल और मजबूती की लिए जानी जाती है। इस पर राइडर को एक अलग ही पावर का अनुभव मिलता है। 2018 अफ्रीका ट्विन टूर, अर्बन, ग्रेवल और यूजर जैसे चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स में आती है। यह वायर होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) के थ्रॉटल और ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी जैसे वर्ल्ड क्लास फीचर्स से लैस है।

यह भी पढ़ें: नकली Helmet हो सकता है आपके लिए खतरनाक, हमेशा ऐसे खरीदें ISI प्रमाणित हेल्मेट

यह भी पढ़ें: मानसून के मौसम में ऐसे चलाएंगे कार तो दुर्घटना से हमेशा रहेंगे दूर

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.