Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: इंजन, फीचर्स और परफॉर्मेंस में कौन बेस्ट

    भारतीय बाजार में  कम्यूटर बाइक सेगमेंट में Honda Shine 100 और Hero Splendor Plus ऑफर की जाती है। यह दोनों ही बाइक इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकती है। वहीं यह दोनों ही एक-दूसरे को कड़ी टक्कर भी देती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों मोटरसाइकिल( Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus) की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि कौन बेहतर है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 18 Mar 2025 04:10 PM (IST)
    Hero Image
    Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कम्यूटर बाइक सेगमेंट लोगों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इस सेगमेंट तकरीबन सभी दोपहिया बनाने वाली कंपनियां अपने मॉडल को पेश करती है। इस सेगमेंट में दो ऐसे नाम है, जो लोगों की जुबान पर हमेशा रहते हैं, वे हैं, Honda Shine 100 और Hero Splendor Plus। हाल ही में होंडा ने अपनी नई 2025 Shine 100 को लॉन्च किया है, जो कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। वहीं, हीरो की Splendor Plus इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। हम यहां पर आपको इन दोनों मोटरसाइकिल (Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus) की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि इंजन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में कौन बेहतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. इंजन और प्रदर्शन

    स्पेसिफिकेशन

    Honda Shine 100

    Hero Splendor Plus

    इंजन

    98.98cc

    97.20 cc

    पावर

     7500 rpm पर 7.38 PS

     8000 rpm पर 8.02 PS

    टॉर्क

     5000 rpm पर 8.05 Nm

     6000 rpm पर 8.06 Nm

    गियरबॉक्स

    4-स्पीड

    4-स्पीड

    Honda Shine 100 में 98.98cc का तो Hero Splendor Plus में 97.2 cc का इंजन दिया गया है। Shine 100 में भले ही थोड़ा बड़ा इंजन मिलता है, लेकिन Splendor Plus से थोड़ा कम पावर जनरेट करता है। वहीं, Shine 100 का अधिकतम टॉर्क 5000 rpm पर जनरेट होता है, जो Splendor Plus से 1000rpm से पहले ही हो जाता है। इसकी वजह से शुरुआत में Shine 100 थोड़ी तेज जरूर हो सकती है, लेकिन बाद में Splendor Plus से पीछे हो सकती है।

    2. सस्पेंशन और ब्रेकिंग

          स्पेसिफिकेशन          

    Honda Shine 100

    Hero Splendor Plus 

    फ्रेम

    डायमंड टाइप

    ट्यूबलर डबल क्रैडल

    फ्रंट सस्पेंशन

    टेलेस्कोपिक

    टेलेस्कोपिक

    रियर सस्पेंशन

    प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ ट्विन रियर शॉक

    प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ ट्विन रियर शॉक

    फ्रंट ब्रेक 

    Drum 130 mm

    Drum 130 mm

    रियर ब्रेक

    Drum 110mm

    Drum 130 mm

    फ्रंट टायर

    2.75-17

    80/100-18

    रियर टायर

    3.00-17

    80/100-18

    दोनों ही बाइक में समान सस्पेंशन सेटअप दिया जाता है, जो रोजाना के कामकाज के लिए पर्याप्त है। ब्रेकिंग की बात करें तो Splendor Plus में बड़ी रियर ब्रेक मिलता है। इसके अलावा, Splendor Plus में 18-इंच के तो Shine 100 में 17-इंच के पहिए दिए हैं। Hero Splendor Plus में ट्यूबलेस तो Honda Shine 100 में ट्यूब टायर दिए गए हैं।

    3. फीचर्स और डाइमेंशन

    स्पेसिफिकेशन

    Honda Shine 100

    Hero Splendor Plus

    एनालॉग स्पीडो

    हां

    हां

    CBS

    हां

    हां

    फ्यूल टैंक कैपेसिटी

    9 लीटर

    9.8 लीटर

    सीट की ऊंचाई 

    786 mm

    785 mm

    कर्ब वेट

    99 kg

    112 kg

    व्हीलबेस

    1245 mm

    1236 mm

    Honda Shine 100 में एक ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जिसमें वार्निंग लाइट्स और ओडोमीटर जैसी जानकारी मिलती है। वहीं, Hero Splendor Plus में भी यही कंसोल दिया जाता है, लेकिन यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED DRL और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स से लैस है। दोनों बाइक की सीट की ऊंचाई तकरीबन समान है, इनमें केवल 1mm का ही अंतर है।

    4. कीमत

    Honda Shine 100 की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 66,900 रुपये है, तो वहीं Hero Splendor Plus की एक्स-शोरूम कीमत 77,176 रुपये हैं। कीमत के मामले में Shine 100 ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल है, क्योंकि यह Splendor Plus से 10,276 रुपये सस्ती है।

    यह भी पढ़ें- Yamaha ने लॉन्च की देश की पहली Hybrid Bike, जानिए पेट्रोल वाली से कितनी है अलग