Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda कल ला रही है 100 सीसी मोटरसाइकिल, लॉन्च होते ही इन बाइक्स को देगी कड़ी चुनौती

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 14 Mar 2023 11:54 AM (IST)

    एक बार लॉन्च होने के बाद Honda 100cc कम्यूटर बाइक का मुकाबला Hero Splendor Bajaj CT100 और Bajaj Platina 100 से होगा। कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 70000 रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Honda कल लॉन्च करने जा रही है 100 सीसी कम्यूटर बाइक

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 15 मार्च 2023 को भारत में अपनी 100cc कम्यूटर बाइक लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एंट्री लेवल की इसका सीधा मुकाबला, हीरो स्प्लेंडर, बजाज प्लेटिना जैसी बाइक्स से होगा। इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले अपकमिंग Honda 100cc बाइक के बारे में यहां वह सबकुछ बताने जा रहे हैं, जिसे आपको जानने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Honda 100cc commuter bike: Design

    नई होंडा 100 सीसी मोटरसाइकिल में 125 सीसी शाइन के समान फ्रंट स्टाइलिंग होगी, जिसमें टेलिस्कोपिक फोर्क, डुअल शॉक एब्जॉर्बर और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स शामिल हैं। मोटरसाइकिल में स्टाइलिश मिरर और सिंगल-पीस सीट मिलेगी।

    New Honda 100cc commuter bike: Engine specs

    आगामी Honda की 100cc बाइक में 100cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का उपयोग किया जाएगा जो RDE और E20 फ्यूल को पूरी तरह से सपोर्ट करेंगी।

    New Honda 100cc commuter bike: Expected price

    एक बार लॉन्च होने के बाद, Honda 100cc कम्यूटर बाइक का मुकाबला Hero Splendor, Bajaj CT100 और Bajaj Platina 100 से होगा। कीमत की बात करें तो, भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 70,000 रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।

    जानकारी के लिए बता दें कि 100 से 110cc सेगमेंट में होंडा के पास दो बाइक्स हैं। कंपनी वर्तमान में Honda CD110 Dream DLX और Honda Livo बेचती है। दोनों मॉडल में 109.51cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है।

    इसके अलावा, कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) योजना का खुलासा पहले ही कर दिया है। इस योजना में एशियाई, जापानी और यूरोपीय बाजारों को शामिल किया जा रहा है और इन्हें 2024 और 2025 के बीच लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने पहले ही खुलासा कर दिया था कि वह सस्ते मॉडलों को बाजार में लौच करने वाली है।

    comedy show banner
    comedy show banner