Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Splendor को टक्कर देने आ रही होंडा की सस्ती बाइक, जानें फीचर्स से लेकर लॉन्चिंग तक के डिटेल्स

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 04:19 PM (IST)

    Hero Splendor को टक्कर देने के लिए हीरो अपनी नई बाइक को अगले साल तक पेश कर सकती है। यह एक कम्यूटर बाइक हो सकती है जिसमें 100cc के इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। होंडा अपकमिंग बाइक की पूरी जानकारी नीचे देखें।

    Hero Image
    Hero Splendor Rival Honda 100cc Bike Coming Soon, See details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Splendor Competitors: सस्ती मगर जबरदस्त माइलेज देने वाली भारत की सबसे चहेती बाइक हीरो स्प्लेंडर ने काफी समय तक भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में अपना कब्जा जमाए रखा है। हाल ही में इसके एक नए मॉडल XTEC को भी लॉन्च किया गया, जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। अब इसी सेगमेंट में वाहन निर्माता कंपनी Honda भी अपनी किफायती मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि इसे 100cc रेंज के साथ लाया जाएगा और यह एक हाई-माइलेज मॉडल होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के लिए बता दें कि होंडा के अध्यक्ष, सीईओ और प्रबंध निदेशक, अत्सुशी ओगाटा ने कुछ समय पहले ही इस बात का खुलासा किया था कि कंपनी एक सस्ते मॉडल पर काम कर रही है। उम्मीद है कि इसे 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है।

    कैसा होगा अपकमिंग होंडा बाइक का इंजन?

    जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग बाइक कम्यूटर मोटरसाइकिल के रूप में आती है, जिसमें 110cc का इंजन दिया जाएगा। यह वही पावरट्रेन है जो सीडी 110 ड्रीम और लिवो मॉडल पर देखने को मिलता है। इन मोटरसाइकिलों में सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 8.7bhp की पीक पावर और 5,500rpm पर 9.3Nm की पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कारण अपकमिंग बाइक में भी इस तरह के पावरट्रेन को देखा जा सकता है।

    क्या हो सकती है कीमत?

    अपकमिंग होंडा 100 cc बाइक की कीमतों के बवारे में फिलहाल को कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, इसके समसान पावरट्रेन वाली होंडा लिवो की कीमत लगभग 75,000 रुपये और सीडी 110 ड्रीम की कीमत करीब 71,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस कारण नई 100cc कम्यूटर बाइक को भी इसकी कीमत के आस-पास लाया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें-

    Car Care Tips: सर्दियों में हीटर के साथ चलाएं कार में AC, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान, लगेगी हजारों की चपत

    Most Expensive Bikes: ये बाइक नहीं 'सोने की खदान' है, दुनिया की इन सबसे महंगी मोटरसाइकिलों को जानते हैं आप?