Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में लॉन्च होगी Honda की ये दमदार बाइक, तेज स्पीड और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती

    Updated: Wed, 21 May 2025 03:00 PM (IST)

    होंडा टूव्हीलर जल्द ही भारत में Honda Hornet CB1000 लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस बाइक में 999cc का इंजन है जो 152 hp की पावर और 104 nm का टॉर्क पैदा करता है। यह तेज स्पीड और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। इसमें 17 लीटर का फ्यूल टैंक है। भारत में इसकी कीमत 10.70 लाख रुपये से 11.20 लाख रुपये तक हो सकती है।

    Hero Image
    भारत में लॉन्च होगी Honda की दमदार Hornet CB1000।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा टूव्हीलर ने हाल ही में  Rebel 500 और X-ADV 750 स्कूटर को भारत में लॉन्च किया है। अब कंपनी Honda Hornet CB1000 को भी भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यह मोटरसाइकिल पहले से ही कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही आती है। अब देखना होगा कि इसमें क्या-क्या नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार है इंजन

    Honda Hornet CB1000 में 999cc चार-सिलाई मोटर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 152 hp की पावर और 104 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को तेज स्पीड और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, जो शहरी और हाईवे दोनों के लिए काफी बेहतर है। इसमें 17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जो लंबी दूरी की राइडिंग के लिए काफी बेहतरीन है।

    कीमत

    नई Hornet CB1000 को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसे 10.70 लाख रुपये से लेकर 11.20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसको लेकर दावा कर रही है कि इसकी कीमत के हिसाब से ज्यादा फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ आएगी। यह एक CBU इम्पोर्ट बाइक होगी, यानी इसे पूरी तरह तैयार होकर भारत में आयात किया जाएगा।

    फीचर्स

    Hornet CB1000 पहले से ही कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है, जो इसे एक प्रीमियम बाइक बनाते हैं। इसमें TFT डिस्प्ले मिलता है, जो रंगीन और साफ डिजिटल डिस्प्ले है और राइडिंग की सारी जानकारी देता है। इसमें शोवा एडजस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं, जो राइड को आरामदायक और कंट्रोल्ड बनाता है। अलग-अलग राइडिंग स्टाइल के लिए कई मोड्स दिए गए हैं, जिसकी मदद से राइडर बाइक को कस्टमाइज करने की सुविधा देते हैं। इसमें बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है, गियर बदलने को काफी आसान कर देता है।

    भारत में कब होगी लॉन्च?

    नई Honda Hornet CB1000 के बेस वेरिएंट के भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके टॉप वेरिएंट CB1000 हॉर्नेट SP को भारत में नहीं लेकर आया जाएगा। यह ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिल है। इसे बाद में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। CB1000 को भारत में मई 2025 के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसके लॉन्च होने बाद कावासाकी Z900 और ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल R से मुकाबला देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Honda Rebel 500 क्रूजर बाइक हुई भारतीय बाजार में लॉन्च, मिला दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स

    comedy show banner
    comedy show banner