Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में Honda ने कसी कमर, 2025 तक लॉन्च करेगी 10 EV

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 10:18 AM (IST)

    Honda 2025 तक 10 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को लॉन्च करने का प्लान बना रही है। इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिलों को रखा गया है। वहीं कंपनी 2030 तक फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली दोपहिया गाड़ियों को भी बाजार में लाने की योजना है।

    Hero Image
    Honda कंपनी 10 इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने की कर रही तैयारी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Electric Two-Wheeler: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी 2025 तक 10 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को उतारने वाली है। इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर इलेक्ट्रिक बाइक तक को शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि होंडा इन दिनों फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली दोपहिया गाड़ियों पर भी काम कर रही है, जिन्हे 2023 के अंत तक पेश कर दिए जाने की खबर है। इसके अलावा, होंडा ऑटोमेकर ने दावा किया है कि इसका उद्देश्य 2040 तक मोटरसाइकिलों के लिए कार्बन तटस्थता हासिल करने के प्रयास में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की बिक्री में तेजी लाना है।

    Honda ने रखा है लक्ष्य

    होंडा के एक बयान के मुताबिक, कंपनी का लक्ष्य 2025 तक हर साल दस लाख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेचने का है। साथ ही 2030 तक हर साल 35 लाख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेचने के लक्ष्य को भी तय किया गया है। बता दें कि यह आंकड़ा इसकी कुल बिक्री का लगभग 15 प्रतिशत है। ग्राहकों के बीच होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड को बढ़ाने के लिए कंपनी बैटरी स्वैपिंग तकनीक पर भी ध्यान दे रही है, जिससे होंडा को अपने रोडमैप को हासिल करने की संभावना है।

    नई बैटरी ला रही होंडा

    बता दें कि होंडा इन दिनों नई बैटरी तकनीक पर भी काम कर रही है। वर्तमान में कंपनी सॉलिड-स्टेट बैटरी का निर्माण कर रही है। सॉलिड-स्टेट बैटरी लिथियम-आयन बैटरी की तुलना में बेहतर एफिशिएंसी और ज्यादा ऊर्जा घनत्व जनरेट करती है। इसका उपयोग कंपनी के सभी ई-मोटरसाइकिलों में किया जाएगा।

    इसके अलावा, कंपनी जल्द ही दो नई बाइक्स को भी लॉन्च करने वाली है। ये मॉडल्स  160cc और 300-350cc रेंज में आने वाले हैं।

    ये भी पढ़ें-

    होंडा जल्द पेश करेगी अपनी नई स्कूटर, लॉन्च होते ही इनको देगी कड़ी टक्कर

    जल्दी करें ! HONDA कार खरीदने का शानदार मौका, फिर नहीं मिलेगा इतनी तगड़ा डिस्काउंट