Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होंडा जल्द पेश करेगी अपनी नई स्कूटर, लॉन्च होते ही इनको देगी कड़ी टक्कर

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 03:37 PM (IST)

    एक्टिवा 6जी पर आधारित नया प्रीमियम संस्करण मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक पर्ल सायरन ब्लू और मैट संगरिया रेड मैटेलिक कलर ऑप्शन में आता है। सभी कलर मॉडल में कॉन्ट्रास्ट गोल्डन हाइलाइट्स और ब्राउन सीट कवर और इनर बॉडी शामिल हैं।

    Hero Image
    होंडा 125 सीसी की स्कूटर करेगी लॉन्च (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) आने वाले महीनों में कई नए मॉडलों के साथ अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। एचएमएसआई के अध्यक्ष एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने खुलासा किया है कि कंपनी निकट भविष्य में दो नई मोटरसाइकिलें पेश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कंपनी ने अपनी आने वाले मॉडलों के बारे में अधिक जानकारी शेयर नहीं की। होंडा की अपकमिंग बाइक्स 160cc और 300-350cc में आ सकती हैं। दोनों बाइक्स के BS6 स्टेज II उत्सर्जन मानदंडों के लागू होने से पहले सड़कों पर उतरने की उम्मीद है। नए नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाले हैं।

    होंडा 125 सीसी की स्कूटर करेगी लॉन्च

    कंपनी ने यह भी पुष्टि की कि होंडा 125cc का स्कूटर लाने वाला है। आगामी होंडा स्कूटर अगले वित्तीय वर्ष में लॉन्च होगा। फिलहाल कंपनी 125cc के दो स्कूटर एक्टिवा और ग्राजिया बेच रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा सुजुकी एवेनिस 125 और टीवीएस एनटॉर्क 125 को टक्कर देने के लिए एक्टिवा 125 का एक नया स्पोर्टियर संस्करण पेश कर सकती है।

    हाल ही में, दोपहिया निर्माता ने नया होंडा एक्टिवा प्रीमियम संस्करण 75,400 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया। एक्टिवा 6जी पर आधारित, नया प्रीमियम संस्करण मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक, पर्ल सायरन ब्लू और मैट संगरिया रेड मैटेलिक कलर ऑप्शन में आता है। सभी कलर मॉडल में कॉन्ट्रास्ट गोल्डन हाइलाइट्स और ब्राउन सीट कवर और इनर बॉडी शामिल हैं।

    हाल ही में लॉन्च हुई ये बाइक

    होंडा ने हाल ही में शाइन सेलिब्रेशन एडिशन को दो नए कलर ऑप्शन- मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक और मैट सेंगरिया रेड मैटेलिक में उतारा है। यह ड्रम और डिस्क वेरिएंट में आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 78,878 रुपये और 82,878 रुपये है।