Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Elevate SUV को खरीदना हुआ सस्‍ता, जानें किस वेरिएंट की कीमत में कितनी हुई कमी

    जापानी वाहन निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार में सेडान से लेकर एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली एसयूवी को खरीदना सस्‍ता हो गया है। होंडा की ओर से एसयूवी की कीमत में कितनी कमी की है। कितने वेरिएंट्स की कीमत को कम किया गया है। अब किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 06 May 2025 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    Honda Elevate की कीमत में कमी की गई। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एक ओर जहां वाहन निर्माता अपनी कारों की कीमत में लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं वहीं जापानी वाहन निर्माता होंडा की ओर से अपनी एसयूवी की कीमत में कमी की गई है। होंडा कार की वेबसाइट के मुताबिक Honda Elevate की कीमत में कितनी कमी (Honda Elevate Price Reduced) की गई है। किस वेरिएंट को खरीदना अब सस्‍ता हो गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Elevate की कीमत हुई कम

    होंडा की ओर से एलीवेट एसयूवी की कीमतों में कमी की गई है। निर्माता की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी गई है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसके Apex Edition की कीमत को कुछ समय के लिए कम (Honda Elevate price drop) किया गया है।

    कितनी कम हुई कीमत

    वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Honda Elevate Apex Edition की कीमत में 32 हजार रुपये कम किए गए हैं। इस एडिशन की पहले कीमत 12.71 लाख रुपये थी जो अब 12.39 लाख रुपये की गई है।

    किस वेरिएंट को खरीदना हुआ सस्‍ता

    होंडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कीमतों में कमी इसके V मैनुअल वेरिएंट में की गई है। इस वेरिएंट को Apex Edition के साथ कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

    कब हुआ था पेश

    होंडा की ओर से एपेक्‍स एडिशन को सितंबर 2024 में पेश किया गया था। यह एडिशन एसयूवी के V और VX वेरिएंट्स में ही दिया जा रहा है।

    Apex Edition की क्‍या है खासियत

    एसयूवी में एक्‍सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके एक्‍सटीरियर में पियानो ब्‍लैक फ्रंट अंडर स्‍पॉयलर के साथ सिल्‍वर एसेंट को दिया गया है। साथ ही पियानो ब्‍लैक साइड अंडर स्‍पॉयलर, पियानो ब्‍लैक रियर लोअर गार्निश के साथ क्रोम इंसर्ट, एपेक्‍स एडिशन बैज और टेलगेट पर एम्‍बलम दिया गया है। इंटीरियर में ड्यूल टोन आइवरी और ब्‍लैक थीम के साथ डोर लाइनिंग पर लैदरेट, आईपी पैनल पर लैदरेट और सीट कवर के साथ कुशल दिए गए हैं। इस एडिशन में सात रंगों के विकल्‍प के साथ एंबिएंट लाइट को भी दिया गया है।

    किनसे है मुकाबला

    निर्माता की ओर से एलीवेट एसयूवी को मिड साइज एसयूवी के सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Hyryder, Kia Seltos जैसी एसयूवी के साथ होता है।