Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Elevate midsize SUV जून के पहले हफ्ते में की जा सकती है प्रीमियर, Honda City से भी एडवांस होगी ये कार!

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 03 May 2023 01:45 PM (IST)

    Honda Car India इंडिया ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इसे Honda Elevate नाम दिया है। जानकारों का कहना है कि होंडा All-new Elevate को 6 जून को प्रीमियर कर सकती है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Honda Elevate midsize SUV can be premiered on June 6

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा जल्द ही भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी पेश करने जा रही है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसके नाम की भी घोषणा कर दी है। Honda Car India इंडिया ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इसे Honda Elevate नाम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होंडा इस गर्मी के सीजन ही Elevate SUV को प्रीमियर करने जा रही है। जानकारों का कहना है कि होंडा All-new Elevate को 6 जून को प्रीमियर कर सकती है। हालांकि कंपनी को ओर से इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कैसी होगी Honda Elevate मिड साइज एसयूवी, आइए जान लेते हैं।

    Honda Elevate कैसी होगी

    देश की सड़कों पर इसे कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है। सामने आई तस्वीरों को देखकर कहा जाता है कि इसका डिजाइन वैश्विक सीआर-वी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली नई-पीढ़ी की डब्ल्यूआर-वी से काफी प्रेरित है। Honda Elevate का फ्रंट फेसिया नई वाली सीआर-वी की याद दिलाता है।

    इसमें तेज दिखने वाले एलईडी हेडलैम्प्स, क्लैमशेल बोनट के नीचे पतली एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, क्रोम डिटेलिंग, हेक्सागोनल इंसर्ट्स के साथ एक बड़ा ग्रिल सेक्शन और फॉक्स स्किड प्लेट दिए जा सकते हैं। अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो इस कार में मस्कुलर व्हील आर्च, 17 इंच के अलॉय व्हील, डब्ल्यूआर-वी की तरह रैपअराउंड एलईडी टेल लैंप, स्कल्प्टेड बूटलिड आदि दिए जा सकते हैं।

    Honda Elevate का डायमेंशन और इंजन

    डायमेंशन की बात करें तो Honda Elevate की कुल लंबाई लगभग 4.3 मीटर होने वाली है। उम्मीद है कि ये कार बड़े व्हीलबेस और विशाल केविन के साथ लॉन्च की जाएगी। इस SUV कार को पांचवीं पीढ़ी की Honda City के समान प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। कार का इंजन 121 PS के आसपास विकसित होने वाले पॉवर के साथ 1.5L NA 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन वाला होगा। इसे 6-स्पीड एमटी या सीवीटी ऑटो ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। कंपनी इसे अपनी सिटी सेडान की तरह हाइब्रिड तकनीक के साथ भी पेश कर सकती है।

    Honda Elevate के फीचर्स

    कार का इंटीरियर मौजूदा सिटी की तुलना में अधिक एडवांस हो सकता है। कंपनी इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ,ऑल-डिजिटल क्लस्टर,6 एयरबैग और ADAS तकनीक ऑफर कर सकती है।