जापानी कंपनी Honda की दो गाड़ियों को खरीदना हुआ महंगा, Honda Elevate और City की कितनी बढ़ी कीमत, पढ़ें खबर
Honda price hike जापानी वाहन निर्माता Honda Cars की ओर से भारतीय बाजार में Sedan से लेकर SUV सेगमेंट के वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की मिड साइज सेडान और एसयूवी Honda City and Honda Elevate की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। कंपनी ने दोनों की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Sedan and SUV सेगमेंट में कारों को ऑफर करने वाली जापानी वाहन निर्माता Honda Cars की ओर से दो कारों की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से किन कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अब इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
महंगी हुई Honda की कारें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा कार्स की ओर से अपनी दो कारों की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन Honda City और Honda Elevate को खरीदना अब महंगा हो गया है।
कितनी महंगी हुई कारें
जानकारी के मुताबिक दोनों ही कारों की कीमतों में करीब 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। लेकिन अभी Honda Amaze को लॉन्च के समय ऑफर की गई इंट्रोडक्ट्री कीमत पर ही ऑफर किया जा रहा है।
कौन सा वेरिएंट कितना महंगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से दोनों कारों के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में बराबर बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद होंडा सिटी की एक्स शोरूम कीमत 12.28 लाख रुपये से लेकर 16.63 लाख रुपये के बीच हो गई है। वहीं इसके हाइब्रिड वर्जन को अब 20.75 लाख रुपये से लेकर 20.83 लाख रुपये के बीच खरीदा जा सकता है। Honda Elevate की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.91 लाख रुपये से लेकर 16.91 लाख रुपये के बीच हो गई है।
Honda Amaze भी होगी महंगी
होंडा की ओर से अमेज की तीसरी जेनरेशन को दिसंबर 2024 में ही लॉन्च किया गया था। तब इस गाड़ी को आठ लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया था। इसके टॉप वेरिएंट को 9.70 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। लेकिन कंपनी ने जनवरी 2025 में ही यह जानकारी दी थी कि इस गाड़ी की इंट्रोडक्ट्री कीमत को 31 जनवरी 2025 तक ही ऑफर किया जाएगा। जिसके बाद इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी की जा सकती है।
आ सकती है नई गाड़ी
होंडा की ओर से अभी इस बारे में किसी तरह की औपचारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई थी कि होंडा कार्स इंडिया की ओर से एक कार्यक्रम के दौरान डीलर्स को नई गाड़ी के तौर पर ZRV Hybrid को दिखाया है। जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही है कि होंडा की ओर से इस गाड़ी को जल्द ही भारत लाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।