होंडा ने लॉन्च की नई बाइक ड्रीम युगा, कीमत 51,741 रुपये
होंडा ने अपनी 110cc बाइक ड्रीम युगा को BSIV मानकों और ऑटो हेडलैंप ऑन (AHO) फीचर के साथ बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसके ड्रम ब्रैक वेरिएंट की कीमत 51,741 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।
नई दिल्ली (एजेंसी) होंडा ने अपनी 110cc बाइक ड्रीम युगा को BSIV मानकों और ऑटो हेडलैंप ऑन (AHO) फीचर के साथ बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसके ड्रम ब्रैक वेरिएंट की कीमत 51,741 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।
फीचर्स
फीचर्स के तौर पर 2017 होंडा ड्रीम युगा में नए लो रसिसस्टेंस वाले HET टायर्स, मेन्टेंनेंस फ्री बैट्री और निसिन कैलिपर के साथ ऑप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रैक लगाई गई है। इसके साथ ही बाइक के फ्रंट में स्टैंडर्ड टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल डुअल सस्पेशन लगाए गए हैं। बाइक का वजन 109 kg और ग्राउंड क्लियरेंस 1800mm है। कंपनी ने बाइक का फ्यूल टैंक 8 लीटर का दिया है।
इंजन
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ड्रीम युगा में CD110 ड्रीम DX वाला 109.19cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह बाइक 7,500rpm पर 8.31bhp की पावर और 5,000rpm पर 9.09Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ड्रीम युगा में 130mm ड्रम ब्रैक के अलावा 240mm फ्रंट डिस्क में भी उलपब्ध है।
कलर ऑप्शन्स
ड्रीम युगा में ब्लैक, रेड, हैवी ग्रे, स्पोर्टी रेड, वाइट और ब्लैक के साथ ब्लू मेटलिक कलर्सकॉम्बिनेशन है। डेली यूज़ के लिए यह बाइक बढ़िया है साथ ही इसमें बेहतर माइलेज मिलती है।
यह भी पढ़ें: बजाज अवेंजर 150 और 220 के बाद अब आ रही है 400
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के पास है दुनियां की सबसे सुरक्षित कार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।