Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Civic और CR-V का भारत में थमा सफर, कंपनी ने बंद करने के पीछे बताई यह वजह

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Thu, 24 Dec 2020 07:48 AM (IST)

    Honda Civic को कंपनी ने पहली बार 2006 में और CR-V को 2003 में लॉन्च किया था। लेकिन भारत में ग्राहकों को इन गाड़ियों ने कुछ खास आकर्षित नहीं किया। जिसके चलते कंपनी इन कार पर भारी डिस्काउंट भी पेश कर रही थी।

    Hero Image
    Honda Civic की तस्वीर (फोटो साभार: Honda India )

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Discontinued Civic & CR-V:  जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपनी बेहद लोकप्रिय सेडान Civic और एसयूवी CR-V को बंद करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने यह निर्णय ग्रेटर नोएडा में प्रोडक्शन प्लांट के बंद करने के बाद लिया है। इन दो प्रीमियम मॉडल को कंपनी CKD किट के रूप में एसेंबल करती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्रोडक्शन प्लांट में सिटी सेडान का निर्माण भी किया जाता था, हालांकि सिटी सेडान के उत्पादन को राजस्थान में होंडा के तपुकरा स्थित संयंत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर राजेश गोयल ने बताया है कि, हम अपने सभी प्रोडक्शन को तपुकरा प्लांट में एसेंबल कर रहे हैं और इसी के साथ ग्रेटर नोएडा के प्लांट में प्रोडक्शन को बंद किया जा रहा है। जिसमें प्रीमियम सेडान सिविक और एसयूवी CR-V के लिए असेंबली लाइन नहीं है।

    2021 में आएगी हाइब्रिड कार: बताते चलें कि, होंडा के तपुकरा प्लांट में करीब 5,500 कर्मचारी काम करते हैं, और इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 1.8 लाख यूनिट्स की है। होंडा ने पहले ही 2021 में भारतीय बाजार में एक नई हाइब्रिड कार लॉन्च करने की घोषणा की है। उम्मीद है कि कंपनी नई होंडा सिटी हाइब्रिड पेश करेगी, जो थाईलैंड सहित दक्षिण एशियाई बाजारों में बिक्री पर है।

    17 साल बाद थमा सफर: Honda Civic को कंपनी ने पहली बार 2006 में और CR-V को 2003 में लॉन्च किया था। लेकिन भारत में ग्राहकों को इन गाड़ियों ने कुछ खास आकर्षित नहीं किया। जिसके चलते कंपनी इन कार पर भारी डिस्काउंट भी पेश कर रही थी। जानकारी के लिए बता दें, करीब एक साल पहले कंपनी ने अपनी एक और प्रीमियम सेडान Accord को भी भारतीय बाजार में बंद कर दिया था।