Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर लौट सकती है Honda Civic? लेकिन इस बार Type R अवतार में देगी Volkswagen Golf GTI को कड़ी चुनौती

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 03:29 PM (IST)

    जापानी वाहन निर्माता होंडा की ओर से भारत में अपनी Honda Civic को एक नए अवतार में वापस लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। कितना दमदार इंजन दिया जा सकता है। किस कीमत पर लॉन्‍च किया जा सकता है। इससे किसे चुनौती मिलेगी। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Honda Civic Type R को भारत लाया जा सकता है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी वाहन निर्माता होंडा की ओर से दुनियाभर में कई तरह की कारों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से भारत में Honda Civic को वापस लाया जा सकता है। लेकिन इस गाड़ी को सेडान की तरह नहीं बल्कि एक खास अवतार (Honda Civic Type R) में लाने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स से क्‍या जानकारी मिल रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Civic आ सकती है भारत

    रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की ओर से सिविक को एक बार फिर से भारत में लाया जा सकता है। हालांकि अभी निर्माता की ओर से औपचारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि Honda Civic Type R को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में भारत लाने की तैयारी की जा रही है।

    मिलेगा दमदार इंजन

    Honda Civic Type R में निर्माता की ओर से दो लीटर के चार सिलेंडर टर्बो चार्ज इंजन को दिया जा सकता है। इस इंंजन से कार को 325 हॉर्स पावर और 420 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। कार को छह स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लाया जा सकता है। इस इंजन से कार को सिर्फ 5.4 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्‍पीड 275 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

    होंगे बेहतरीन फीचर्स

    होंडा की ओर से सिविक टाइप आर में 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, ट्रिपल एग्‍जॉस्‍ट, 10.2 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, नौ इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, सात एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्‍ट, ब्रेक असिस्‍ट, एलईडी लाइट्स, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ADAS जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

    कितनी होगी कीमत

    होंडा की ओर से इस गाड़ी को भारत लाने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अगर इसे भारत लाया जाता है तो इस प्रीमियम हैचबैक कार को सीबीयू के तौर पर ही ऑफर किया जाएगा। ऐसे में इस गाड़ी की सीमित यूनिट्स को ही बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जा सकता है। इस कारण इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 55 से 60 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।

    किनसे होगा मुकाबला

    भारतीय बाजार में Honda Civic Type R को एक परफॉर्मेंस हैचबैक कार के तौर पर लाया जा सकता है। ऐसे में होंडा की सिविक का सीधा मुकाबला Volkswagen Golf GTI के साथ होगा।