Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CB300R की इस बाइक में आई बड़ी खराबी, कंपनी फ्री में कर रही ठीक

    Honda CB300R के हेडलाइट में बड़ी खराबी आई है। जिसकी वजह से आपको रात में ड्राइव करने के दौरान बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसे ठीक करवाना काफी जरूरी है नहीं तो आपको रात में बाइक को ड्राइव करने के दौरान हादसा भी हो सकता है। इसे साल 2018 से 2020 के बीच बने मॉडल्स के लिए जारी किया गया है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 11 Apr 2025 04:45 PM (IST)
    Hero Image
    Honda CB300R की हेडलाइट में खराबी आई है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी पॉपुलर बाइक CB300R के कुछ यूनिट के लिए भारत में रिकॉल जारी किया है। इसे साल 2018 से 2020 के बीच बनी CB300R बाइक के लिए जारी किया गया है। कंपनी ने एक स्वैच्छिक रिकॉल बताया है और कहा है कि वह अपने ग्राहकों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा अहमियत देते है। आइए जानते हैं कि Honda CB300R में क्या खराबी आई है और इसे कैसे ठीक करवा सकते हैं? आइए इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CB300R में क्या आई खराबी?

    Honda की तरफ से CB300R के लिए रिकॉल जारी किया गया है। इसके हेडलाइट में खराबी आई है। इसमें लगे इंटरनल PCB (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड) एक तकनीकी खराबी है। जिसकी वजह से लंबे समय तक बाइक चलाने और सड़क पर होने वाले कंपनी यानी वाइब्रेशन्स की वजह से हेडलाइट से जुड़े हुए वायर टूट सकते हैं या फिर अपनी जगह से हट सकते हैं। इसकी वजह से रात के समय में बाइक चलाने के दौरान हेडलाइन ऑन करने पर रुक-रुक कर रोशनी होने यानी फ्लिकरिंग की समस्या हो सकती है, या फिर हेडलाइट पूरी तरह से बंद हो सकती है। रात में बाइक चलाने के दौरान यह समस्या खतरनाक हो सकती है, क्योंकि हेडलाइट के बंद होने से राइडर को सड़क पर कुछ दिखाई नहीं देगा, जिसकी वजह से वह हादसे का शिकार हो सकता है।

    ठीक करवाने के लिए क्या करना होगा?

    Honda ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सभी प्रभावित बाइक के लिए मुफ्त हेडलाइट के खराब हिस्से को बदलने का फैसला किया है। इसके तहत उन बाइक की हेडलाइट भी ठीक की जाएगी, जिनकी वारंटी खत्म हो चुकी है। कंपनी ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपनी बाइक का व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) होंडा बिगविंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर डालकर चेक करें कि उनकी बाइक इस रिकॉल का हिस्सा है या फिर नहीं। इसके अलावा, होंडा के डीलरशिप प्रभावित ग्राहकों से फोन, ईमेल या SMS के जरिए संपर्क करके पता कर सकते हैं कि उनकी बाइक इस रिकॉल का हिस्सा है या फिर नहीं। यह रिप्लेसमेंट प्रक्रिया सिर्फ होंडा बिगविंग सर्विस सेंटर पर होगी, जहां सर्विस टेक्नीशियन बाइक की जाँच करेंगे और जरूरी पार्ट्स को बदल देंगे।

    यह भी पढ़ें- Kawasaki ने बनाया मैकेनिकल रोबोट घोड़ा, क्या है इस फ्यूचरिस्टिक मशीन की खासियत