Kawasaki ने बनाया मैकेनिकल रोबोट घोड़ा, क्या है इस फ्यूचरिस्टिक मशीन की खासियत
हाल में जापान में Osaka Kansai Expo 2025 का आयोजन हुआ। इसमें दमदार स्पोट्स बाइक बनाने वाली कंपनी Kawasaki ने मैकेनिकल रोबोट घोड़ा के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है जिसका नाम Kawasaki Corleo है। इसे उबड़-खाबड़ इलाकों पहाड़ों और नदियों को आसानी से पार करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह उन जगहों के लिए मददगार होगा जहां पर व्हील-बेस्ड व्हीकल्स नहीं जा सकते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अभी तक आप Kawasaki को दमदार स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी के रुप में ही जाना होगा, लेकिन कंपनी ने इस बार कुछ ऐसा किया है जिसने सभी को चौका दिया है। कावासाकी ने जापान के ओसाका कान्साई एक्सपो 2025 में अगली जनरेशन की सोच को दिखाया है। यहां पर कंपनी ने एक चार पैरों वाला हाइड्रोजन से चलने वाला रोबोटिक घोड़ा के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है, जिसका नाम Kawasaki Corleo है।
क्या है Kawasaki Corleo?
यह असल में एक चार पैरों वाला मैकेनिकल रोबोट घोड़ा है, जिसे कठिन रास्तों पर आसानी से चलने के लिए डिजाइन किया गया है। यह उबड़-खाबड़ इलाकों, पहाड़ों और नदियों को आसानी से पार कर सकता है। Kawasaki का यह कॉन्सेप्ट मॉडल एक तरह से मोटरसाइकिल की दुनिया से रोबोटिक तकनीक की ओर कंपनी के कदम को दिखाता है।
डिजाइन में मोटरसाइकिल की झलक
- Kawasaki Corleo कॉन्सेप्ट मॉडल का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर आप इसे मोटरसाइकिल घोड़ा कह सकते हैं। इसका सिर एक स्पोर्ट्सबाइक के फ्रंट फेयरिंग दिया गया है, जिसमें विंडस्क्रीन भी लगाई गई है। वहीं, इसकी चेस्ट पर तीन वर्टिकल लाइनें दी गई है।
- इसमें एक फ्लोटिंग सीट और हैंडलबार भी दिया गया है, जिसपर राइडर सवार होकर इसे कंट्रोल कर सकता है। इस रोबोट घोड़ा को लेकर कावासाकी का कहना है कि यह राइडर के बॉडी वेट शिफ्टिंग को डिटेक्ट कर के दिशा और गति को तय करता है।
इंजन और तकनीक
- जिस तरह से असली घोड़ा घास खाता है, उसी तरह यह हाइड्रोजन फ्यूल पर चलेगा। इसमें 150cc का हाइड्रोजन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके फ्रंट पैरों के बीच में लगाया गया है। यह इंजन ही इसके सभी चार पैरों तक पावर पहुंचाता है।
- हाइड्रोजन कैनिस्टर को इसके पिछले हिस्से में रखा गया है, ताकि वजन का संतुलन सही से बना रहे। इसमें एक डिस्प्ले स्क्रीन भी दी गई है, जो हाइड्रोजन लेवल, सेंटर ऑफ ग्रेविटी और नेविगेशन जैसी जानकारी मिलती है।
रात में प्रोजेक्शन सिस्टम
Kawasaki Corleo कॉन्सेप्ट को रात में भी चालाया जा सकेगा, क्योंकि इसमें एक प्रोजेक्शन सिस्टम दिया है जो रास्ते पर नेविगेशन मार्कर्स प्रोजेक्ट करता है। इससे राइडर को आगे का रास्ता आसानी से समझ में आता है।
क्या है Kawasaki का मकसद?
Kawasaki के यह इनोवेशन से न केवल रोबोटिक्स और ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग का उदाहरण है बल्कि यह भविष्य में ट्रांसपोर्ट के एक नए तरीके की ओर भी इशारा करता है। खासकर उन जगहों के लिए जहां पर व्हील-बेस्ड व्हीकल्स नहीं जा सकते, वैसी जगहों पर Corleo जैसे रोबोट्स बहुत मददगार साबित हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।