Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CB Shine vs Bajaj Pulsar 125 Neon में से कौन सी Bike है बेहतर, यहां जानें

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Wed, 18 Dec 2019 05:21 PM (IST)

    Honda CB Shine और Bajaj Pulsar 125 Neon में से कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर है यहां हम आपको दोनों बाइक के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं।

    Honda CB Shine vs Bajaj Pulsar 125 Neon में से कौन सी Bike है बेहतर, यहां जानें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda CB Shine और Bajaj Pulsar 125 Neon में से कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर है, यहां हम आपको इन दोनों के फीचर्स और स्पेशिफिकेश के बारे में बता रहे हैं। अगर आप अपने लिए कोई नॉर्मल पावर वाली बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो इन दोनों में से आपके लिए कौन सी बाइक है बेस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और पावर

    इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda CB Shine में 124.73cc का इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 10.16 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

    पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Bajaj Pulsar 125 Neon में 124.4cc का इंजन है जो कि 8500 Rpm पर 12 Ps की पावर और 6500 Rpm पर 11 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

    ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

    ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Honda CB Shine के फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया (सीबीएस) है। सस्पेंशन के मामले में होंडा सीबी शाइन के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडिड हायड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन है।

    ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj Pulsar 125 Neon के फ्रंट में ड्रम ब्रेक 240mm डिस्क या 170mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन गैस शॉक सस्पेंशन दिया गया हैं।

    डाइमेंशन

    डाइमेंशन के मामले में Honda CB Shine की लंबाई 2012mm, चौड़ाई 762mm, ऊंचाई 1090mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 157mm, कुल वजन 122 किलो और 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक है।

    डाइमेंशन के मामले में Bajaj Pulsar 125 Neon की लंबाई 2055mm, चौड़ाई 755mm, ऊंचाई 1060mm, व्हीबलेस 1320mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165, कर्ब वेट 140 किलो और 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक है।

    कीमत

    कीमत की बात की जाए तो Honda CB Shine की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 58,186 रुपये है।

    कीमत के मामले में Bajaj Pulsar 125 Neon की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 70,618 रुपये है।

    यह भी पढ़ें: 20Km का माइलेज देती है 5 लाख से कम दाम में आने वाली ये 7 सीटर कार, बड़ी फैमिली के लिए है बेस्ट

    यह भी पढ़ें: Jeep Compass खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही तगड़ा डिस्काउंट