Honda की Bikes और Scooters खरीदने का आखिरी मौका, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
Honda की गाड़ियों पर मार्च 2025 में बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट ऑफर 31 मार्च और स्टॉक रहने तक दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत Activa 110 Activa 125 Dio 110 Dio 125 Shine 100 SP 160 Hornet 2.0 CB200X और Honda Livo 100 पर डिस्काउंट मिल रहा है। होंडा की गाड़ियों पर 5100 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक के साथ ही एस्टेंडेड वारंटी मिल रही है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Honda की मोटरसाइकिल और स्कूटर पर मार्च 2025 में बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। मार्च महीने में होंडा अपनी गाड़ियों पर 5,100 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक के साथ ही एस्टेंडेड वारंटी और अन्य ऑफर भी दे रही है। इंस्टेंट कैशबैक ऑफर 31 मार्च, 2025 तक या स्टॉक रहने तक वैध है। आइए विस्तार में होंडा की बाइक और स्कूटर पर मिलने वाले ऑफर के बारे में जानते हैं।
Honda की इन बाइक और स्कूटर पर ऑफर
होंडा की तरफ से मार्च में मोटरसाइकिल और स्कूटर पर इंस्टेंट कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर Activa 110, Activa 125, Dio 110, Dio 125, Shine 100, SP 160, Hornet 2.0, CB200X और Honda Livo 100 पर मिल रहा है। वहीं, बाकी ऑफर चुनिंदा मॉडलों पर ही मिल रहे हैं और यह ऑफर राज्य के अनुसार अलग-अलग है।
राज्य | अतिरिक्त ऑफर |
गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा | 3 साल की वारंटी + 7 साल का निःशुल्क एक्सटेंशन |
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड | स्क्रैच करें और जीतें (निश्चित उपहार के लिए) और 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस |
पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पूर्वोत्तर | कोई ऑफर नहीं। |
आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना | जीरो प्रोसेसिंग फीस और जीरो डॉक्यूमेंटेश फीस |
चंडीगढ़ | निःशुल्क हेलमेट और 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस |
दिल्ली | 3,000 रुपये मूल्य की मुफ्त एक्सेसरीज और 1,000 रुपये मूल्य का एक्सचेंज ऑफर |
हरियाणा | 3,000 रुपये मूल्य की मुफ्त एक्सेसरीज और 1,000 रुपये मूल्य का एक्सचेंज ऑफर |
हिमाचल प्रदेश | 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस |
जम्मू और कश्मीर | 1,000 रुपये मूल्य की एक्सेसरीज और 1,000 रुपये मूल्य का एक्सचेंज बोनस |
पंजाब | 1,000 रुपये मूल्य की एक्सेसरीज और 2,000 रुपये मूल्य का एक्सचेंज बोनस |
राजस्थान | स्क्रैच करें और जीतें (निश्चित उपहार के लिए) और 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस |
इनपर एस्टेंडेड वारंटी ऑफर
होंडा की तरफ से दी जा रही एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर कुछ चुनिंदा मॉडल पर ही मिल रही है। इनमें Honda Activa 110, Honda Activa 125 और Honda Shine 100 शामिल है। वहीं, स्कूटर खरीदने पर एक्सचेंज बोनस और मुफ्त एक्सेसरीज भी दी जा रही है। यह ऑफर उन लोगों के लिए काफी अच्छा अवसर हो सकता है, जो नई होंडा बाइक या स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं।
कंपनी इस चीज पर कर रही काम
1 अप्रैल 2025 से सभी दोपहिया वाहनों को नए उत्सर्जन नियमों का पालन करना होगा, जिसे ध्यान में रखते हुए होंडा भी अपनी ज्यादातर लाइनअप को OBD-2B नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट करने पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने Shine 100 को OBD-2B नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।