Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए रंगरूप में Yamaha XSR125 और XSR900 लॉन्च, एडवांस फीचर्स समेत डिजाइन में मिला बड़ा अपडेट

    2025 Yamaha XSR125 और XSR900 दोनों मोटरसाइकिल को नई टेक्नोलॉजी और डिजाइन के साथ जापानी बाजार में उतारी है। इन दोनों को ही नए कलर ऑप्शन और लो सीट किट जैसे अपडेट्स दिए गए हैं। इन दोनों बाइक को ही दमदार और एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और बेहतर सस्पेंशन तक शामिल है। यह दोनों ही दमदार इंजन और रेट्रो स्टाइल में आती है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 22 Mar 2025 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    2025 Yamaha XSR125 और XSR900 जापान में लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। यामाहा ने हाल ही में कई मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। जिसमें से दो नियो-रेट्रो कैटेगरी की बाइक भी शामिल है। इन दोनों में से एक कम्यूटर और लाइटवेट स्ट्रीट बाइक है, तो दूसरी मिडिलवेट नेकेड स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है। इनका नाम 2025 Yamaha XSR125 और XSR900 है। इन दोनों मोटरसाइकिल को ही नए कलर ऑप्शन, तकनीक और डिजाइन अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया है। आइए इन दोनों के बारे में विस्तार में जानते हैं कि इनमें क्या नए अपडेट मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Yamaha XSR125

    • यह एक नियो-रेट्रो स्टाइल की मोटरसाइकिल है, जिसमें गोल आकार के LED हेडलाइट, TFT डिस्प्ले और LED टेललाइट दिए गए हैं। इसमें क्विल्टेड डिजाइन की सीट दी गई है, जो बाइक को और भी रेट्रो लुक देती है। इसको दो नए कलर ऑप्शन सिल्वर और ब्राउन को दिया गया है, जबकि ब्लैक में यह पहले से ही आती है।

    2025 Yamaha XSR125

    • इस बाइक में एक नया लो सीट एक्सेसरी किट को भी लॉन्च किया गया है, जो बाइक की सीट की ऊंचाई को 30 मिमी तक कम कर देता है। इसकी सीट की ऊंचाई अब 810 मिमी से घटकर 780 मिमी हो गई है।
    • 2025 Yamaha XSR125 में 124cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 15 PS की पावर और 12 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को -स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है। बाइक में टेलिस्कोपिक फॉर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन, दोनों एंड्स पर डिस्क ब्रेक्स के साथ ABS और 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कंपनी दावा करती है कि यह मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 60.3 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

    2025 Yamaha XSR125

    • इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो मोटरसाइकिल में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, और बल्ब-टाइप इंडिकेटर्स मिलते हैं।

    2025 Yamaha XSR900

    • यह एक नियो-रेट्रो नगेट बाइक है, जिसमें गोल्डन कलर की फॉर्क, बार-एंड मिरर्स, सिंगल-पीस सीट और यूनिक कलर स्कीम्स दी गई है। इस बाइक को Cyberpunk 2077 गेम से इंस्पायर है और इसका डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव है।

    2025 Yamaha XSR900

    • 2025 XSR900 में नया नया TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। मोटरसाइकिल में 6-एक्सिस IMU (Inertial Measurement Unit) दिया गया है, जो बाइक को बेहतर कंट्रोल और सेफ्ची फीचर्स देता है। मोटरसाइकिल में KYB फुली-एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, रिवाइज्ड हैंडलबार शेप, नया सीट कशनिंग, नया 4-वे जॉयस्टिक और एडजस्टेबल लीवर्स जैसे अपडेट्स दिए गए हैं।
    • 2025 Yamaha XSR900 में वहीं पुराने 888cc, तीन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 120 PS की पावर और 93 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और बायडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ जोड़ा गया है। बाइक में फुली-एडजस्टेबल सस्पेंशन, फ्रंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक्स और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक और 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

    2025 Yamaha XSR900

    • इसमें चार राइडिंग मोड्स (रेन, स्ट्रीट, स्पोर्ट और कस्टम) दिए गए हैं, जिसकी मदद से पावर आउटपुट, ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल लेवल को एडजस्ट कर सकते हैं। वहीं, मोटरसाइकिल में स्लाइड कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्पीड लिमिटर, सभी-एलईडी लाइटिंग और USB-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- नई Yamaha MT-03 और MT-25 ग्लोबल बाजार में लॉन्च, नया लुक समेत मिले गजब के फीचर्स